7 Sep 2025
Photo: Instagram @colorstv
इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान के निशाने पर कई कंटेस्टेंट्स रहे. सलमान ने घरवालों को उनके बिहेवियर को लेकर आईना दिखाया.
Photo: Instagram @colorstv
सलमान ने अमाल मलिक की भी क्लास लगाई. दरअसल, अमाल मलिक शो में फ्रंटफुट पर गेम खेलने के बजाए ज्यादातर सोते हुए ही दिखाई देते हैं. इसलिए सलमान उन्हें शो और जिंदगी में एक्टिव रहने की सलाह देते दिखे.
Photo: Instagram @colorstv
अमाल के दोपहर की नींद लेने पर सलमान ने अपनी फीलिंग्स शेयर कीं. सलमान ने बताया कि जैसे-जैसे उनकी उम्र बढ़ रही है तो उनके लिए जिंदगी के हर पल को खुलकर जीना बहुत मायने रखने लगा है.
Photo: Instagram @colorstv
अपनी उम्र पर इशारा करते हुए सलमान बोले- हमारे जितने दिन चले गए हैं, उससे आगे के दिन बहुत कम हैं.
Photo: Instagram @colorstv
'अब हमें जितनी कम नींद आए, हम जितना काम कर सकें, जितना और नाम कमा सकें, वो तो करेंगे ही ना अब. एक्टिव होने का बस एक ही इलाज है कि एक्टिव रहो. '
Photo: Instagram @beingsalmankhan
सलमान की सलाह सुन अरमान पर भी गहरा असर पड़ा. उन्होंने दबंग खान से वादा किया कि अब वो दोपहर में सोना बंद कर देंगे और खुद पर काम करेंगे.
Photo: Instagram @colorstv
सलमान की बात करें तो वो 59 साल के हैं. इस साल दिसंबर में सलमान 60 साल के हो जाएंगे. मगर उनकी फिटनेस और लुक्स से उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है.
Photo: Instagram @colorstv
सलमान बीते 3 दशक से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. बॉलीवुड से लेकर टीवी तक, हर जगह उनका बोलबाला है. फैंस उनके लिए क्रेजी रहते हैं.
Photo: Instagram @beingsalmankhan