'गालियां बकती है, कौन शादी करेगा?', सलमान का फरहाना पर पर्सनल कमेंट, नाराज यूजर्स

28 OCT 2025

Photo: Instagram @Colorstv

बिग बॉस 19 के बीते वीकेंड का वार में सलमान खान ने फरहाना भट्ट को गालीगलौच और प्रवोक करने की आदत पर फटकारा था.

सलमान से नाराज यूजर्स

Photo: Instagram @Colorstv

दबंग खान ने ये तक कहा कि वो कैसी बहू बनेंगी? वो कैसी पीस एक्टिविस्ट हैं? सलमान के इन कमेंट्स पर यूजर्स ने नाराजगी जताई है.

Photo: Instagram @farrhana_bhatt

एक्टर ने कहा था- जब फरहाना की बात शादी व्याह तक जाएगी तो घरवाले पूछेंगे लड़की कैसी है? ओह गालियां बकती है. झगड़े करती है...

Photo: Instagram @Colorstv

प्लेट तोड़ती है, यही बहू चाहिए हमको. बच्चे की जिंदगी बर्बाद कर देगी. इसी पीस एक्टिविस्ट की तलाश थी हमको अपने बच्चे के लिए.

Photo: Instagram @Colorstv

इंटरनेट यूजर्स ने सलमान के कमेंट को मिसोजिनिस्ट करार दिया है. लोगों को एक्टर का यूं किसी लड़की को लेकर जेंडर स्टीरियोटाइप सेट करना पसंद नहीं आया.

Photo: Instagram @Colorstv

किसी ने लिखा- फरहाना के रिश्ते को लेकर इनका क्या ओब्सेशन है. दूसरे ने लिखा- सलमान खुद मैरिज मटीरियल नहीं हैं, फिर क्यों किसी और पर कमेंट कर रहे हैं.

Photo: Instagram @farrhana_bhatt

शख्स ने लिखा- ये तंग मानसिकता का सबूत है. ऐसी बातों को क्यों शो में प्रमोट किया जा रहा है. सलमान का फरहाना की शादी पर कमेंट करना सही नहीं है.

Photo: Instagram @Colorstv