पेट छिपाने के ल‍िए सलमान ने कमर पर बांधा दुपट्टा? यूजर्स बोले- ये फिटनेस...

16 NOV 2025

Photo: Screengrab

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों कतर के दोहा में आयोजित दबंग टूर को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं.

सलमान हुए ट्रोल

Photo: X/@jiohotstar

सलमान खान ने इस बार तमन्ना भाटिया और जैकलीन फर्नांडिस के साथ डांस कर शो में चार चांद लगा दिए. फैंस इसे देख खुशी से झूम उठे.

Photo: Screengrab

हाल में सलमान इंस्टाग्राम पर इस टूर की बैकस्टेज तस्वीर शेयर की थी. तस्वीर में, वह शो के लिए तैयार होते हुए अपने पैर स्ट्रेच करते नजर आ रहे हैं.

Photo: X/@BeingSalmanKhan

फोटो में वह ग्रे टी-शर्ट और ब्लैक डेनिम पैंट में दिख रहे हैं. वहीं उनका पैर एक क्रू मेंबर के कंधे पर रखा है. इस फोटो को देख सभी लोगों ने भाईजान की फिटनेस की तारीफ की.

Photo: X/@BeingSalmanKhan

लेकिन ये तारीफ एक वीडियो के सामने आने के बाद कुछ ही समय में ट्रोलिंग की तरफ शिफ्ट हो गई. जब एक्टर ने स्टेज पर डांस के दौरान कमर पर दुपट्टा बांध लिया.

Photo: X/@Bij_uji

गौरतलब है कि कुछ महीने पहले एक इवेंट के दौरान सलमान खान के डांस स्टेप करते वक्त उनकी टी-शर्ट ऊपर होने की वजह से उनकी निकली हुई तोंद दिख गई थी.

Photo: Screengrab

उस वक्त बेली फैट की वजह से सलमान खान ने डांस नहीं छोड़ा था. लेकिन इस दबंग टूर के दौरान उन्होंने शायद अपना पेट छिपाने के लिए तरकीब ढूंढ ली.

Photo: Screengrab

सलमान ने डांस स्टेप करने के दौरान अपनी कमर पर दुपट्टा बांध लिया. ताकी पिछली बार की तरह उनकी शर्ट ऊपर न हो.

Photo: X/@Bij_uji

खैर सोशल मीडिया पर यूजर इसे लेकर कई कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने तो सीधे ही कमेंट कर ये तक कह दिया कि सलमान की फिटनेस फर्जी है.

Photo: X/@Bij_uji