8 DEC 2025
Photo: Instagram @maltichahar
बिग बॉस 19 में मालती चाहर और प्रणित मोरे की दोस्ती ने सबका दिल जीता. ये बात अलग है कि शो खत्म होते वक्त उनके बीच अनबन हुई.
Photo: Instagram @maltichahar
फिनाले एपिसोड में सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स की जमकर खिंचाई की. इस दौरान उन्होंने मालती और प्रणित के रिश्ते पर भी कमेंट किया.
Photo: Instagram @rj_pranit
शो में प्रणित और मालती का बॉन्ड देख ऐसा भी कहा गया कि वो एक दूसरे को पसंद करने लगे हैं. उनके अफेयर को लेकर सलमान ने सवाल पूछा.
Photo: Instagram @maltichahar
सलमान ने मालती को टीज करते हुए कहा- जब प्रणित घर से बाहर निकलेंगे, तुम दोनों को कॉफी डेट पर जाना चाहिए, 'लाते' कॉफी ऑर्डर करनी चाहिए.
Photo: ITG
सलमान ने इशारों में उस वाकये का जिक्र किया जहां पर प्रणित ने मस्ती मजाक में मालती को लात मारी थी. इस हरकत पर मालती बहुत भड़की थीं.
Photo: Instagram @bb19xseason
सलमान की ये बात सुनकर मालती और प्रणित दोनों हंस पड़े. मालती ने फिनाले में कहा कि वो प्रणित से बाहर मिलेंगी. इसका मतलब उनकी नाराजगी खत्म हो गई है.
Photo: Instagram @maltichahar
सलमान ने कहा- प्रणित को अभिषेक बजाज और अशनूर कौर के जाने से इतना दुख नहीं हुआ, जितना कि मालती के एविक्शन से हुआ था.
Photo: ITG
तुम्हारे दिल में अचानक से कुछ हो रहा था क्या? सलमान की बात का प्रणित ने ना में जवाब दिया. अमाल मलिक ने प्रणित को झूठा कहा.
Photo: Instagram @rj_pranit