8 DEC 2025
Photo: Instagram @gauravkhannaofficial
बिग बॉस 19 ने गौरव खन्ना के स्टारडम को नया आयाम दिया. उनकी पॉपुलैरिटी इतनी थी कि वो शो के विनर बन गए.
Photo: Instagram @gauravkhannaofficial
शो के फैमिली वीक में गौरव की पत्नी आकांक्षा चमोला ने आकर लाइमलाइट लूटी थी. फिनाले के दिन भी उन्होंने एंटरटेनमेंट का तड़का लगाया.
Photo: Instagram @akankshagkhanna
आकांक्षा से फिनाले में सलमान ने एक मजेदार सवाल पूछा. दबंग खान ने कहा- आकांक्षा अगर गौरव जीतेगा तो कौन सी वाली कैटिगरी वाली पप्पी मिलेगी? पेरेंटल गाइडेंस, यूनिवर्सल या एडल्ट?
Photo: Instagram @gauravkhannaofficial
जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि वो एडल्ट वाली पप्पी चुनेंगी. आकांक्षा की ये बात सुनकर गौरव खन्ना, सलमान खान समेत सभी हंसने लगे.
Video: Social Media
सलमान ने कहा- अगर गौरव नहीं जीता तो कौन सी पप्पी मिलेगी. आकांक्षा ने थप्पड़ दिखाते हुए कहा कि अगर शो नहीं जीता तो थप्पड़ मिलेगा.
Photo: ITG
मालूम हो, फैमिली वीक में आकर आकांक्षा ने बिग बॉस से कहा था कि वो गौरव को अनफ्रीज कर दें, वरना वो उन्हें एडल्ट वाली पप्पी कर देंगी.
Photo: Instagram @gauravkhannaofficial
आकांक्षा की पति संग क्यूट बॉन्डिंग को लोगों ने काफी पसंद किया था. सलमान खान ने भी उनकी केमिस्ट्री की तारीफ की थी.
Photo: Instagram @akankshagkhanna
गौरव ने शो जीतने के बाद इसका जश्न पत्नी संग मनाया है. उन्होंने इंस्टा पर फोटोज पोस्ट कर इस जीत का क्रेडिट जनता को दिया.
Photo: Instagram @gauravkhannaofficial