गौरव शो जीता तो कौन सी पप्पी दोगी? सलमान ने पूछा सवाल, आकांक्षा बोलीं- एडल्ट वाली...

8 DEC 2025

Photo: Instagram @gauravkhannaofficial

बिग बॉस 19 ने गौरव खन्ना के स्टारडम को नया आयाम दिया. उनकी पॉपुलैरिटी इतनी थी कि वो शो के विनर बन गए.

गौरव बने बिग बॉस 19 के विनर

Photo: Instagram @gauravkhannaofficial

शो के फैमिली वीक में गौरव की पत्नी आकांक्षा चमोला ने आकर लाइमलाइट लूटी थी. फिनाले के दिन भी उन्होंने एंटरटेनमेंट का तड़का लगाया.

Photo: Instagram @akankshagkhanna

आकांक्षा से फिनाले में सलमान ने एक मजेदार सवाल पूछा. दबंग खान ने कहा- आकांक्षा अगर गौरव जीतेगा तो कौन सी वाली कैटिगरी वाली पप्पी मिलेगी? पेरेंटल गाइडेंस, यूनिवर्सल या एडल्ट?

Photo: Instagram @gauravkhannaofficial

जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि वो एडल्ट वाली पप्पी चुनेंगी. आकांक्षा की ये बात सुनकर गौरव खन्ना, सलमान खान समेत सभी हंसने लगे.

Video: Social Media

सलमान ने कहा- अगर गौरव नहीं जीता तो कौन सी पप्पी मिलेगी. आकांक्षा ने थप्पड़ दिखाते हुए कहा कि अगर शो नहीं जीता तो थप्पड़ मिलेगा.

Photo: ITG

मालूम हो, फैमिली वीक में आकर आकांक्षा ने बिग बॉस से कहा था कि वो गौरव को अनफ्रीज कर दें, वरना वो उन्हें एडल्ट वाली पप्पी कर देंगी.

Photo: Instagram @gauravkhannaofficial

आकांक्षा की पति संग क्यूट बॉन्डिंग को लोगों ने काफी पसंद किया था. सलमान खान ने भी उनकी केमिस्ट्री की तारीफ की थी.

Photo: Instagram @akankshagkhanna

गौरव ने शो जीतने के बाद इसका जश्न पत्नी संग मनाया है. उन्होंने इंस्टा पर फोटोज पोस्ट कर इस जीत का क्रेडिट जनता को दिया.

Photo: Instagram @gauravkhannaofficial