सलमान को लगा एलिमनी से डर? कपिल के शो में शादी-तलाक पर कही ये बात, VIDEO

15 June 2025

Credit: Instagram

सुपरस्टार सलमान खान के फैंस हमेशा एक ही सवाल में उलझे रहते हैं कि आखिर कब उनके फेवरेट स्टार शादी करने वाले हैं या वो अपनी लाइफ में कब सेटल होंगे.

एलिमनी पर बोले सलमान खान

सलमान अभी तक शादी के बंधन में तो नहीं बंधे हैं. लेकिन वो अक्सर शादी से जुड़े मुद्दों पर बात करते दिखे हैं. उन्होंने इस बीच शादीशुदा जीवन पर कई ऐसी बातें कहीं जो काफी वायरल भी हुईं.

अब सुपरस्टार का एक और बयान है जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. सलमान ने डिवोर्स और एलिमनी पर कपिल शर्मा के शो में बात की जो काफी वायरल हो रहा है. ये शो के एपिसोड से एक लीक वीडियो है.

सलमान कपिल के शो पर बतौर गेस्ट बनकर पहुंचे जहां उनका कहना है कि शादी के दौरान लोगों के बीच पहले एक-दूसरे के लिए समझौते होते थे. लेकिन अब उनके मुताबिक चीजें बहुत बदल चुकी हैं. अब छोटी बातों पर डिवोर्स हो जाते हैं.

सलमान ने कहा, 'पहले लोग एक-दूसरे के लिए समझौता करते थे. अब रात को अगर आपके पार्टनर के ऊपर एक टांग आ जाती है, तो उसपर डिवोर्स हो जाता है. नींद में खर्राटे ले लेते हैं तो डिवोर्स हो जाता है.'

'छोटी सी गलतफहमी पर डिवोर्स हो जाता है. चलो, डिवोर्स हो गया लेकिन उसके बाद वो आधे पैसे लेके भी चली जाती है.' सलमान की बातों पर कपिल से लेकर शो के जज नवजोत सिंह सिद्धू और अर्चना पूरन सिंह भी हंसते नजर आए.

सलमान ने अपनी बातों में किसी का नाम नहीं लिया है मगर उनकी बातों को फैंस आज के समय में हो रहे डिवोर्स के चलन से जोड़ रहे हैं. पिछले कुछ समय में बॉलीवुड के अंदर भी कई कपल डिवोर्स ले चुके हैं.

बात करें सलमान के वर्क फ्रंट की, तो खबर है कि एक्टर बहुत जल्द गलवान वैली पर बन रही फिल्म में काम करेंगे जिसे अपूर्वा लाखिया डायरेक्ट करेंगे. हालांकि अभी इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट बाकी है.