सलमान का स्टारडम पड़ा फीका? Bigg Boss में TRP बढ़ाने को बुलाए गए पवन सिंह!

8 Dec 2025

PHOTO: Screengrab 

बिग बॉस 19 ग्रैंड फिनाले पर पवन सिंह ने अपनी गायिकी और डांस से समां बांध दिया. पावर स्टार अपने टैलेंट से सलमान खान का दिल जीत ले गए.

भोजपुरी गाने पर सलमान के ठुमके

PHOTO: Screengrab 

शो के फिनाले पर सलमान, पवन सिंह की तारीफ में बहुत कुछ बोलते नजर आए. दबंग के मुंह से अपनी तारीफ सुनकर भोजपुरी स्टार गदगद हो गए.

PHOTO: Screengrab 

सलमान ने उनसे और भोजपुरी हसीना नीलम गिरी से साथ डांस करने के लिए कहा.

PHOTO: Screengrab 

 दबंग खान की बात का मान रखते हुए पवन सिंह और नीलम ने राजा जी के दिलवा गाने पर जबरदस्त डांस करके गर्दा उड़ा दिया.

PHOTO: Screengrab 

पवन सिंह ने सलमान खान से उनके साथ डांस करने की डिमांड की. बस फिर क्या सलमान भी पावर स्टार और नीलम गिरी के साथ डांस करने लग गए.

PHOTO: Screengrab 

सलमान ने पवन सिंह की तारीफ में ये भी कहा कि आप ट्रेंड सेटर बन गए हैं. आप जहां भी जाते हैं ट्रेंड सेट कर देते हैं. आप कुछ भी करते हैं, वो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है. 

PHOTO: Screengrab 

सलमान ने जिस तरह पवन सिंह की तारीफ की, वो देखकर फैन्स यही कयास लगा रहे हैं कि उन्हें शो में टीआरपी के लिए बुलाया गया था. शायद अब सलमान का चार्म फीका पड़ गया. 

Video: Social Media 

वरना ग्रैंड फिनाले पर पवन सिंह को बुलाने का कोई मतलब नहीं था. क्योंकि बिग बॉस में कोई स्टार तभी आता है, जब उसे अपनी फिल्म या शो का प्रमोशन करना होता है. 

Video: Social Media