'एक दिन बच्चे जरूर होंगे', पापा बनना चाहते हैं सलमान खान, कही दिल की बात

25 Sep 2025

Photo: Instagram @beingsalmankhan

टॉक शो 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' अमेजन प्राइम पर आने वाला है. इसमें सबसे पहले मेहमान आमिर खान और सलमान खान होने वाले हैं. 

सलमान चाहते हैं बच्चे

Photo: Screengrab

ये टॉक शो काफी ज्यादा ड्रामा, कन्फेशन और डाउट्स लेकर आ रहा है. कुछ नोकझोंक आप लोगों को ऐसी भी दिखने वाली है जो काफी फ्रेंडली होंगी. 

Photo: Screengrab

इस शो में सलमान अपने पुराने रिश्तों पर और पिता बनने पर खुलकर बात करते नजर आएंगे. सलमान ने कहा- जब एक पार्टनर दूसरे पार्टनर से ज्यादा ग्रो कर लेता है तो तब दोनों के बीच डिफरेंस आते हैं. 

Photo: Instagram @beingsalmankhan

दोनों के अंदर इनसिक्योरिटीज पैदा होने लगती हैं. तो दोनों को ग्रो करना बहुत जरूरी होता है. दोनों के एक-दूसरे के कंधे से उतरना जरूरी होता है. और मैं इस बात में भरोसा रखता हूं. 

Photo: Instagram @beingsalmankhan

यार नहीं जमा तो नहीं जमा. अगर मैं आज के समय में किसी को ब्लेम करूं तो वो मैं खुद हूं. मैं खुद को अपने पुराने रिश्तों के लिए ब्लेम करूंगा. 

Photo: Instagram @beingsalmankhan

पिता बनने पर सलमान ने कहा- बच्चे, एक दिन जरूर होंगे. जल्दी होंगे. धीरे-धीरे ही बच्चे होते हैं, पर आगे क्या होता है वो देखते हैं.

Photo: Instagram @beingsalmankhan

बता दें कि सलमान खान को बच्चों से बहुत प्यार है. वो आजकल रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' को होस्ट करते नजर आ रहे हैं. 

Photo: Instagram @beingsalmankhan