18 OCT 2025
Photo: Instagram @beingsalmankhan
खान खानदान बॉलीवुड का सबसे इज्जतदार और नामी परिवार है. खान परिवार अपनी एकता और एक दूसरे के लिए अपने प्यार और सपोर्ट के लिए जाना जाता है.
Photo: Instagram @beingsalmankhan
सलमान खान भी अपने पूरे परिवार के काफी करीब हैं. सलमान अपने भाइयों, बहनों, मां, पिता, भांजा, भांजी, भतीजे, भाभी और दोस्तों संग काफी खूबसूरत बॉन्ड शेयर करते हैं.
Photo: Instagram @beingsalmankhan
बीते 12 सालों में सलमान खान का खानदान भी काफी बड़ा हो गया है. दबंग खान ने खुद फोटो शेयर करके दिखाया है कि पिछले 12 सालों में उनके परिवार में कितने ज्यादा लोग जुड़े हैं.
Photo: Instagram @beingsalmankhan
दरअसल, सलमान खान के क्लोदिंग ब्रांड Being Human को 12 साल हो गए हैं. इस खास मौके पर दबंग खान ने दो तस्वीरें शेयर करके अपने खानदान की Then and Now झलक दिखाई.
Photo: Instagram @beingsalmankhan
12 पहले की तस्वीर में देख सकते हैं कि सलमान संग उनकी फैमिली फोटो में उनके पेरेंट्स, हेलन, दोनों भाई, दोनों बहनें, जीजा, भाइयों और बहनों के बच्चे दिखाई दे रहे हैं.
Photo: Instagram @beingsalmankhan
12 सला पहले की फैमिली फोटो में अरबाज की एक्स वाइफ मलाइका अरोड़ा और सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सजदेह भी नजर आ रही हैं.
Photo: Instagram @beingsalmankhan
मगर 12 साल बाद वाली खान फैमिली की फोटो से मलाइका और सीमा गायब हैं. उनकी जगह अरबाज की दूसरी पत्नी शूरा खान की एंट्री हो चुकी है.
Photo: Instagram @beingsalmankhan
शूरा के अलावा भी कई सारे लोग बीते सालों में खान परिवार संग जुड़े हैं, जिनकी झलक आप तस्वीर में देख सकते हैं.
Photo: Instagram @beingsalmankhan
अपने बड़े खानदान की फैमिली फोटो शेयर करते हुए सलमान खान ने कैप्शन में लिखा-12 साल पहले सिंपल सोच के साथ Being Human क्लोदिंग की शुरुआत की थी.
Photo: Instagram @jiohotstarreality
कुछ अच्छा करने की, कुछ देने की और मुस्कुराहट फैलाने की कोशिश की थी. आज यह एक ब्रांड से कहीं ज्यादा बन चुका है.
Photo: Instagram @jiohotstarreality
यह एक परिवार है, जो लगातार बढ़ता जा रहा है. इस जर्नी का हिस्सा बनने वाले हर इंसान का शुक्रिया.
Photo: Instagram @jiohotstarreality