जब 'करण अर्जुन' के वक्त सलमान-शाहरुख को आया गुस्सा, लाठी से हुई गांव वालों की जमकर धुलाई

13 Nov 2025

Photo: IMDb

बॉलीवुड के दो बड़े सुपरस्टार्स सलमान और शाहरुख जब भी स्क्रीन पर साथ आए हैं, थिएटर्स के अंदर फैंस ने जश्न ही मनाया है. दोनों कई मौकों पर एकसाथ एक फिल्म में आ चुके हैं.

सलमान-शाहरुख का गुस्सा

Photo: X @joana57992281

चाहे वो दो साल पहले आई 'पठान' और 'टाइगर 3' हो. या 90s की 'कुछ कुछ होता है' और 'करण अर्जुन', सभी में शाहरुख-सलमान की जोड़ी हिट रही है. फैंस दोनों स्टार्स को देखकर क्रेजी हुए हैं.

Photo: IMDb

हालांकि 'करण अर्जुन' एकलौती फिल्म है जिसमें दोनों स्टार्स शुरू से लेकर अंत तक साथ रहे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. लेकिन इसकी मेकिंग के दौरान एक अनचाही घटना भी घटी.

Photo: IMDb

हाल ही में 'करण अर्जुन' के कोरियोग्राफर चिन्नी प्रकाश ने खुलासा किया कि फिल्म का एक गाना 'भंगड़ा पाले' शूट करते समय शाहरुख और सलमान काफी गुस्सा हो गए थे.

Photo: IMDb

क्योंकि कुछ गांव के कुछ लड़कों ने सेट पर मौजूद औरतों के साथ बदतमीजी की थी. चिन्नी प्रकाश ने फ्राइडे टॉकीज को बताया, 'शूट के दौरान गांव के कुछ लड़के, सेट पर मौजूद लड़कियों को छेड़ने लगे थे.'

Photo: IMDb

'सलमान इससे काफी गुस्सा हुए और शाहरुख ने लाठी उठाकर उन्हें पीटना शुरू कर दिया. एक बहुत बड़ी लड़ाई सेट पर शुरू हो गई थी. फिर हम तीनों लड़कियों को वैन में बिठाकर, वापस होटल ले गए.'

Photo: IMDb

बता दें कि शाहरुख-सलमान की फिल्म 'करण-अर्जुन' साल 1995 में आई थी. इसमें ममता कुलकर्णी और काजोल शामिल थीं. फिल्म को राकेश रोशन ने डायरेक्ट किया था.

Photo: IMDb