29 Dec 2025
Photo: Screengrab
27 दिसंबर को सुपरस्टार सलमान खान ने अपना 60वां जन्मदिन मनाया. इस खास दिन को उन्होंने अपने करीबी दोस्तों और परिवार के साथ सेलिब्रेट किया.
Photo: Instagram @beingshera
सलमान की पार्टी में बॉलीवुड से लेकर साउथ के राम चरण और क्रिकेटर एम एस धोनी भी शामिल हुए थे. सुपरस्टार की इस ग्रैंड पार्टी की कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल थीं.
Photo: X @CricCrazyJohns
अब सलमान की पार्टी का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हम सुपरस्टार को भेल बनाते हुए देख रहे हैं. ये वीडियो एक्टर रितेश देशमुख की पत्नी जेनेलिया ने शेयर किया है.
Photo: Screengrab
वीडियो में सलमान, रितेश देशमुख के लिए अपने हाथों से भेल बना रहे हैं. वो भेल बनाने का एक-एक स्टेप खुद कर रहे हैं, जिसमें रितेश सिर्फ वहां खड़े रहकर सुपरस्टार को उनके लिए भेल बनाते देख रहे हैं.
Video: Instagram @geneliad
रितेश सलमान द्वारा बनाई हुई भेल खाकर बेहद खुश दिखते हैं. उनकी पत्नी जेनेलिया भी सुपरस्टार के इस जेस्चर से इंप्रेस होती हैं. उनका ये वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
Photo: Screengrab
वीडियो के कैप्शन में जेनेलिया ने सलमान के लिए भी कुछ लिखा है, 'सलमान भाई जैसा कोई नहीं है. वो पूरी कोशिश करते हैं कि तुम्हें घर जैसा फील हो, स्पेशल फील हो.'
Photo: Instagram @riteishd
'इस बार उन्होंने बहुत टेस्टी भाऊंची भेल' खुद बनाकर सर्व की. हम आपसे बहुत प्यार करते हैं.' बता दें कि सलमान खान, रितेश देशमुख की डायरेक्ट की हुई फिल्म 'राजा शिवाजी' में भी कैमियो करते नजर आएंगे.
Photo: Instagram @riteishd