6 SEP 2025
Photo: Instagram @colorstv
बिग बॉस 19 में इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है. इस बार कई कंटेस्टेंट्स सलमान के निशाने पर हैं.
Photo: Instagram @colorstv
कश्मीरी एक्ट्रेस और पीस एक्टिविस्ट फरहाना भट्ट को भी इस हफ्ते सलमान खान की फटकार सुनने को मिलेगी.
Photo: Instagram @colorstv
शो का प्रोमो वीडियो सामने आया है. सलमान, फरहाना को फटकारते हुए कहते दिखे- फरहाना, आप किसी एंगल से भी पीस एक्टिविस्ट लगती हैं?
Photo: Instagram @colorstv
'आपका ईगो इतना बड़ा है. अपने आप को पता नहीं क्या समझती हैं. बताइए नीलम क्यों डिजर्व करती हैं दो कौड़ी की कहलाना? आप ये सारी बातें एक महिला को कह रही हो?'
Photo: Instagram @colorstv
इसपर फरहाना बोलीं- मैं बहुत ज्यादा गुस्से में थी. फरहाना की इस बात पर सलमान ने कहा- दिलाऊं मैं गुस्सा.
Photo: Instagram @colorstv
'आपको अंदाजा भी नहीं है कि आपने कितना गलत किया है. ये तो बहुत अनफेयर होगा कि इतना सब बोलने के बाद आप इस घर में हो.'
Photo: Instagram @colorstv
सलमान की लताड़ सुन फरहाना की बोलती बंद हो गई. उनका चेहरा उतर गया. बाकी घरवाले भी खामोशी से सब देखते रह गए.
Photo: Instagram @colorstv
बता दें कि बीते दिनों फरहाना भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी को लड़ाई में अपशब्द बोलती दिखी थीं. अभिषेक बजाज को भी उन्होंने खूब खरी-खोटी सुनाई थी.
Photo: Instagram @colorstv
अभिषेक ने कैप्टेंसी टास्क में फरहाना को गोद में उठा लिया था, जिसका फरहाना ने मुद्दा बनाया. वुमन कार्ड प्ले करने पर भी सलमान, फरहाना और नेहल को लताड़ते दिखेंगे.
Photo: Instagram @colorstv