24 साल छोटी हीरोइन को बांहों में लेकर नाचे सलमान खान, केमिस्ट्री पर फिदा फैंस, Video

15 NOV 2025

Photo: Screengrab

सलमान खान इन दिनों दोहा में हैं. वहां उनका फेमस 'दबंग टूर' चल रहा है. सलमान के इवेंट से कई वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. 

सलमान का तमन्ना संग डांस

Photo: Screengrab

सलमान खान ने बीते दिन अपने सुपरहिट गानों पर इलेक्ट्रिफाइंग परफॉर्मेंस दी. वो मस्ती में झूमते दिखे.

Photo: Screengrab

मगर एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया संग सलमान खान का डांसिंग वीडियो सुर्खियों में है. सलमान, तमन्ना संग अपने पॉपुलर सॉन्ग 'दिल दियां गल्लां' पर झूमते दिखाई दिए.  

Video: Instagram @ritzstarsss

24 साल छोटी तमन्ना भाटिया संग सलमान खान के रोमांटिक डांस वीडियो पर लोगों के तरह-तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. 

Photo: Screengrab

फैंस को दोनों की केमिस्ट्री काफी पसंद आ रही है. फैंस दोनों को बेस्ट जोड़ी बता रहे हैं. कुछ लोग उन्हें फायर कह रहे हैं. 

Video: Instagram @pravasi_vlogs

मगर सलमान के सिंपल डांस स्टेप्स का कुछ लोग मजाक भी उड़ा रहे हैं. वैसे आपको सलमान और तमन्ना की केमिस्ट्री कैसी लगी?

Photo: Screengrab

सलमान की बात करें तो वो अपने 'दबंग टूर' में बिजी हैं, इसलिए इस हफ्ते रोहित शेट्टी बिग बॉस का वीकेंड का वार होस्ट करेंगे. रोहित ने बेझिझक घरवालों की क्लास लगाई. प्रोमो वायरल हो रहे हैं. 

Photo: Screengrab