सलमान खान यारों के यार हैं. सलमान जिसे भी दोस्त बनाते हैं उसे दिल से प्यार करते हैं.
इंडस्ट्री में सलमान की कई स्टार्स संग जिगरी दोस्ती है, जिनमें से एक दिग्गज एक्टर संजय दत्त हैं.
सलमान ने अपने नए इंटरव्यू में संजय दत्त को लेकर मजेदार किस्सा साझा किया. सलमान ने बताया कि हर अच्छे-बुरे वक्त में संजय दत्त ने उनका साथ दिया है.
सलमान ने ये भी बताया कि संजय दत्त ने उन्हें शादी के लिए मनाने के लिए काफी पापड़ बेले हैं.
दबंग खान ने कहा- संजू ने मुझे शादी के लिए राजी करने के लिए काफी कोशिश की है. वो कहते थे- भाईजान, आपको अब शादी कर लेनी चाहिए.
'शादी एक अमेजिंग चीज है. जब आप काम से थककर घर आओगे तो आपकी बीवी पूछेगी दिन कैसा रहा. क्या किसी ने परेशान किया. वो कहेगी आप थके हुए हो, पानी ले आती हूं. '
सलमान ने आगे एक मजेदार किस्सा शेयर करते हुए बताया कि संजय दत्त जब फिर से शादी कर रहे थे, तब फेरों के वक्त एक्टर ने उन्हें कॉल किया था.
Pic Credit: Getty Imagesसलमान ने बताया- एक दिन उन्होंने कॉल किया और कहा कि वो शादी कर रहे हैं. मैंने कहा सच में क्या? कब है शादी?
'क्या यार बाबा, आप फिर से शादी कर रहे हो? मत करो. इस बात पर संजय दत्त ने मुझसे कहा- भाईजान, मैं तीसरा फेरा ले रहा हूं. मैं मंडप से कॉल कर रहा हूं.'
सलमान ने कहा कि वो संजय दत्त से बेहद प्यार करते हैं. संजय एक शानदार इंसान हैं.