1 मई, 2023 PC: Instagram

संजय दत्त ले रहे थे सात फेरे, तीसरे फेरे पर सलमान बोले- शादी मत करो बाबा और फिर...

संजय दत्त से है सलमान को प्यार

सलमान खान यारों के यार हैं. सलमान जिसे भी दोस्त बनाते हैं उसे दिल से प्यार करते हैं. 

Pic Credit: Getty Images

इंडस्ट्री में सलमान की कई स्टार्स संग जिगरी दोस्ती है, जिनमें से एक दिग्गज एक्टर संजय दत्त हैं. 

Pic Credit: Getty Images

सलमान ने अपने नए इंटरव्यू में संजय दत्त को लेकर मजेदार किस्सा साझा किया. सलमान ने बताया कि हर अच्छे-बुरे वक्त में संजय दत्त ने उनका साथ दिया है. 

Pic Credit: Getty Images

सलमान ने ये भी बताया कि संजय दत्त ने उन्हें शादी के लिए मनाने के लिए काफी पापड़ बेले हैं. 

Pic Credit: Getty Images


दबंग खान ने कहा- संजू ने मुझे शादी के लिए राजी करने के लिए काफी कोशिश की है. वो कहते थे- भाईजान, आपको अब शादी कर लेनी चाहिए. 

Pic Credit: Getty Images

'शादी एक अमेजिंग चीज है. जब आप काम से थककर घर आओगे तो आपकी बीवी पूछेगी दिन कैसा रहा. क्या किसी ने परेशान किया. वो कहेगी आप थके हुए हो, पानी ले आती हूं. '

Pic Credit: Getty Images

सलमान ने आगे एक मजेदार किस्सा शेयर करते हुए बताया कि संजय दत्त जब फिर से शादी कर रहे थे, तब फेरों के वक्त एक्टर ने उन्हें कॉल किया था. 

Pic Credit: Getty Images

सलमान ने बताया- एक दिन उन्होंने कॉल किया और कहा कि वो शादी कर रहे हैं. मैंने कहा सच में क्या? कब है शादी?

Pic Credit: Getty Images

'क्या यार बाबा, आप फिर से शादी कर रहे हो? मत करो. इस बात पर संजय दत्त ने मुझसे कहा- भाईजान, मैं तीसरा फेरा ले रहा हूं. मैं मंडप से कॉल कर रहा हूं.'

Pic Credit: Getty Images

सलमान ने कहा कि वो संजय दत्त से बेहद प्यार करते हैं. संजय एक शानदार इंसान हैं. 

Pic Credit: Getty Images