जब जेल गए सुपरस्टार सलमान खान, खुद साफ करते थे बाथरूम

15 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया

बिग बॉस का फिनाले हो चुका है, एल्विश यादव विनर घोषित किए जा चुके हैं. शो के होस्ट रहे सलमान ने रिजल्ट घोषित किया.

जेल जा चुके हैं सलमान

इस एपिसोड के दौरान बिग बॉस ओटीटी 2 के बीते दिनों का खूब जिक्र हुआ. साथ ही घर का भी रिव्यू किया गया. 

ये देख सलमान खान ने कहा कि इस सीजन में जितना साफ सुथरा घर को रखा गया है. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ.

सलमान ने बिग बॉस हाउस के वॉश रूम का भी जायजा लिया और कंटेस्टेंट्स की सराहना करते हुए कहा कि तुम लोगों ने बाथरूम बहुत क्लीन रखा है. 

साथ ही सलमान ने बताया कि उन्होंने भी बोर्डिंग स्कूल के दिनों में अपने काम खुद किए हैं. वहीं जब वो जेल में थे तब भी बाथरूम की सफाई की है.

सलमान बोले- मैंने बाथरूम क्लीन किया है. मैं बोर्डिंग स्कूल में था. मेरी आदत में था अपने काम खुद करना, फिर मैं जेल गया, तब भी खुद ही सबकुछ करता था. 

घर को साफ रखने के लिए एक्टर ने पूजा भट्ट की भी तारीफ की. और कहा कि कोई काम छोटा बड़ा नहीं होता. आपको हर काम करना आना चाहिए.

इसी के साथ सलमान से कृष्णा अभिषेक ने पूछा कि आपकी सफलता के पीछे कितनी औरतों का हाथ है?

इसके जवाब में सलमान ने कहा- चार, दो मेरी मां, और दो बहनें. एक्टर के इस जवाब पर हर कोई इम्प्रेस नजर आया. 

बिग बॉस ओटीटी 2 तो ओवर हो गया. अब मेकर्स जल्द ही टीवी पर एयर होने वाले बिग बॉस 17 की तैयारी में हैं. इसे भी सलमान खान ही होस्ट करेंगे.

Read Next