ब्लैक शेरवानी में सलमान खान ने की रैंप वॉक, सामने बैठी थीं जया बच्चन-श्वेता, PHOTOS

15 Oct 2025

PHOTO: Yogen Shah 

सलमान खान अपने फैन्स को सरप्राइज करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. मंगलवार को उन्हें ब्लैक कलर की शेरवानी में रैंप वॉक करते देखा गया.

सलमान ने की रैंप वॉक 

PHOTO: Yogen Shah 

सलमान ने करीबी दोस्त और डिजाइनर विक्रम फडनीस के भव्य फैशन शो के लिए शोस्टॉपर बने. विक्रम फैशन इंडस्ट्री में 35 साल का जश्न मना रहे थे.

PHOTO: Yogen Shah 

सुपरस्टार ने दबंग अंदाज में रैंप वॉक की और चाहने वालों का दिल जीत लिया. सलमान का अंदाज उनके चाहने वालों को इंप्रेस कर गया.

PHOTO: Yogen Shah 

फैशन शो में जया बच्चन और श्वेता बच्चन भी मौजूद थीं. कई सालों बाद किसी इवेंट में सलमान, जया बच्चन और श्वेता एकसाथ मौजूद दिखे.

PHOTO: Yogen Shah 

सोशल मीडिया पर सलमान के रैंप वॉक की फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं, जिन पर फैन्स का जबरदस्त रिएक्शन भी आ रहा है.

PHOTO: Yogen Shah 

एक फैन ने लिखा कि डैशिंग. अन्य ने लिखा कि दबंग खान का जलवा कायम है. वहीं दूसरे ने कहा कि भाईजान का स्वैग ही कुछ और है.

Video: Instagram @namastebollywood

इवेंट में सालों बाद सलमान खान और सुष्मिता सेन को भी साथ देखा गया. सलमान ने एक्ट्रेस को स्टेज पर बुलाया और गले लगाकर प्यार जताया. 

PHOTO: Yogen Shah