तलाकशुदा हीरो के प्यार में खुद को भूलीं अशनूर? सलमान ने किया पर्दाफाश, बोले- परछाई...

9 Nov 2025

Photo: Screengrab

इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड में कई सितारे सलमान खान के निशाने पर रहे. तान्या, फरहाना और नीलम के बाद अब अभिषेक की क्लास लगने वाली है. 

क्यों हैरान हैं अशनूर?

Photo: Screengrab

रविवार के एपिसोड में सलमान खान का गु्स्सा अभिषेक पर फूटने वाला है. शो के प्रोमो में सलमान, अभिषेक को लताड़ने के साथ अशनूर को भी समझाते दिखे. 

Photo: Screengrab

दरअसल, अभिषेक ने बीते हफ्ते में तान्या पर आरोप लगाया था कि वो उनके साथ फ्लर्ट करती हैं. नेशनल टीवी पर एक लड़की के कैरेक्टर पर सवाल उठाने पर सलमान ने अभिषेक को लताड़ा.

Video:  Instagram @jiohotstarreality

सलमान गुस्से से बोले- अभिषेक आप यूनीक पर्सनैलिटी हो. आपने कहा कि तान्या आपसे फ्लर्ट करना चाहती है.

Photo: Screengrab

'कॉम्प्लिमेंट लेते समय तो कॉम्प्लिमेंट ले लिया और बाद में उसे फ्लर्टिंग का नाम दे दिया. यहां पर कैरेक्टर असैसनेशन हो रहा है किसी का.'

Photo: Screengrab

अशनूर को समझाते हुए सलमान ने उनसे कहा- आप अभिषेक की परछाई में रही हो. ऐसे में आप दबी रह गई और अभिषेक छा गए. 

Photo: Screengrab

सलमान ने अशनूर से ये भी कहा कि अभिषेक  उनका पूरा गेम खा गए हैं. अब सलमान की बातों का अशनूर पर क्या असर होगा. क्या अभिषेक संग उनकी दोस्ती में दूरियां आएंगी? ये देखने वाली बात होगी. 

Photo: Screengrab