59 की उम्र में सलमान की ऐसी स्ट्रेच‍िंंग, दे रहे यंग स्टार्स को टक्कर, फैन्स इम्प्रेस

14 Nov 2025

Photo: Instagram @beingsalmankhan

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान जल्द 60 साल के होने वाले हैं. लेकिन आज भी वो फिटनेस के मामले में कई यंगस्टर्स को पछाड़ने का दमखम रखते हैं.

सलमान खान की फिटनेस

Photo: Instagram @jiohotstarreality

एक्टर अक्सर अपने सोशल मीडिया पर अपनी फिट बॉडी और एब्स फ्लॉन्ट किया करते हैं. कुछ दिनों पहले ही सलमान ने अपनी फिटनेस की झलक दिखाई थी. अब एक्टर ने फिर कुछ ऐसा ही किया है.

Photo: Instagram @beingsalmankhan

सलमान इन दिनों कतर में अपने 'दबंग' टूर को लेकर बिजी हैं. ऐसे में एक्टर पूरे जोर-शोर से लोगों को एंटरटेन करने के लिए तैयारी में जुटे हैं. उन्होंने लेटेस्ट पोस्ट में अपनी तैयारी की झलक दिखाई है.

Photo: Instagram @beingsalmankhan

सलमान शो की तैयारी से पहले अपने पैरों को स्ट्रेच करते देखे गए हैं. उन्होंने अपनी फ्लेक्सिबिलिटी का एक नजारा पेश किया. एक्टर शो के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे. फैंस इस फोटो को देखकर हैरान रह गए हैं.

Photo: Instagram @beingsalmankhan

वो कमेंट सेक्शन में एक्टर की तारीफों के पुल बांध रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'जलवा है भाईजान का.' सलमान के अलावा तमन्ना भाटिया भी 'दबंग' टूर में परफॉर्म करने के लिए कमर कस रही हैं.

Photo: Instagram @beingsalmankhan

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी डाली है, जिसमें वो सलमान के साथ खड़ी होकर अपनी तैयारी की एक झलक दिखा रही हैं. फोटो में दोनों एक्टर्स का बैकशॉट दिख रहा है. फैंस इस कॉन्सर्ट के लिए काफी एक्साइटेड हैं.

Photo: Instagram @tamannaahspeaks

बात करें सलमान के वर्क फ्रंट की, तो एक्टर इन दिनों 'बैटल ऑफ गलवान' शूट करने में बिजी हैं. खबरों की मानी जाए, तो ये फिल्म अगले साल गर्मियों के समय में रिलीज हो सकती है. मेकर्स मई-जून में इसे रिलीज कर सकते हैं.

Photo: Instagram @beingsalmankhan