आर्यन के टैलेंट के मुरीद हुए सलमान, बांधे तारीफों के पुल, बोले- शाहरुख से बड़ा स्टार बने...

18 Oct 2025

Photo: Yogen Shah

शाहरुख खान के बेटे आर्यन अपनी वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के लिए हर तरफ से तारीफें बटोर चुके हैं. उनकी सीरीज को आए एक महीना बीत चुका है, लेकिन इसकी चर्चा अभी भी हो रही है.

सलमान ने की आर्यन की तारीफ

Photo: Yogen shah

हाल ही में बॉलीवुड के तीनों खान (शाहरुख, सलमान, आमिर) साऊदी अरब में जॉय फोरम इवेंट में पहुंचे जहां उन्होंने सिनेमा पर काफी लंबी बातचीत की. इस दौरान तीनों ने इंडस्ट्री में आए यंगस्टर्स की भी तारीफ की.

Photo: Instagram @mrbeast

सुपरस्टार सलमान ने इवेंट में शाहरुख के बेटे आर्यन के डायरेक्शन की तारीफों के भी पुल बांधे. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

Photo: Instagram @srkking_01

सलमान ने कहा, 'आर्यन ने एक वेब शो द बैड्स ऑफ बॉलीवुड बनाया था, जिसने वाकई बहुत अच्छा परफॉर्म किया है. तो अब उसकी परवरिश भी शाहरुख ने वैसी ही की होगी.'

Video: X @AwaaraHoon

'आर्यन नहीं चाहता, लेकिन मैं चाहता हूं कि वो कैमरे के सामने रहे. जैसा कि मैंने पहले कहा, अगर आर्यन शाहरुख से बड़ा स्टार बनता है तो आर्यन ही एकमात्र इंसान होगा जिसे देखकर शाहरुख खुश होंगे.'

Photo: Yogen shah

सलमान की बातें सुनकर शाहरुख ने भी कहा, 'या अगर सलमान का कोई बेटा होता. तो मैं चाहूंगा कि वो इंसानी इतिहास का सबसे बड़ा सितारा बने. इसलिए हम इस पर काम कर रहे हैं.'

Photo: Yogen shah

बता दें कि 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में तीनों खान (शाहरुख, सलमान और आमिर) का कैमियो था. जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था. ये पहला प्रोजेक्ट भी था जिसमें तीनों मौजूद थे, लेकिन एकसाथ स्क्रीन पर नजर नहीं आए.

Photo: Instagram @srkking555