17 SEP 2025
Photos: Instagram @salmanaishwarya_fangirl
सलमान खान और ऐश्वर्या राय एक समय पर एक दूजे के प्यार में दीवाने थे. लेकिन फिर दोनों के रिश्ते को ऐसी नजर लगी कि उनकी राहें हमेशा के लिए जुदा हो गईं.
Photos: Instagram @salmanaishwarya_fangirl
सलमान को लेकर अक्सर कहा जाता है कि वो एक टाइम पर गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या के लिए हद से ज्यादा पजेसिव और जुनूनी थे. अब मशहूर डायरेक्टर प्रह्लाद कक्कड़ ने सलमान और ऐश्वर्या के रिश्ते को लेकर कई सीक्रेटिव खुलासे किए हैं.
Photos: Instagram @salmanaishwarya_fangirl
प्रह्लाद कक्कड़ ने कहा- सलमान खान, ऐश्वर्या के साथ काफी फिजिकल और ऑब्सेसिव थे. ऐसे इंसान के साथ आप कैसे ही डील करोगे?
Video: Instagram @adman.madman
प्रह्लाद से सवाल किया गया कि क्या उन्हें ये सब खुद ऐश्वर्या राय ने बताया था? इसपर उन्होंने कहा- मुझे पता है, क्योंकि मैं उसी बिल्डिंग में रहता था.
Photos: Instagram @salmanaishwarya_fangirl
'वो हॉल में हंगामा करते थे. कभी दीवार पर सिर मारते थे. ऑफिशियली रिश्ता खत्म होने से काफी पहले ही दोनों का रिश्ता टूट गया था. '
Video: Instagram @salmanaishwarya_fangirl
'दोनों का रिश्ता टूटना सभी के लिए बड़ी राहत थी. ऐश्वर्या के लिए, उनके पेरेंट्स के लिए और पूरी दुनिया के लिए.'
Video: Instagram @salmanaishwarya_fangirl
प्रह्लाद कक्कड़ ने ये भी बताया कि सलमान खान संग ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या काफी तकलीफ में थीं, क्योंकि ब्रेकअप का उनके करियर पर बुरा असर पड़ा था. इंडस्ट्री ने उनका साथ छोड़ दिया था. सभी लोग सलमान को सपोर्ट कर रहे थे.
Photos: Instagram @aishwaryaraibachchan_arb
ऐश्वर्या और सलमान के रिश्ते की बात करें तो दोनों की नजदीकियां 'हम दिल दे चुके सनम' के सेट पर बढ़ी थीं. मगर कुछ सालों की डेटिंग के बाद बुरे नोट पर दोनों का ब्रेकअप हुआ था. उनका रिश्ता काफी टॉक्सिक हो गया था.
Photos: Instagram @salmanaishwarya_fangirl