अर्पिता के घर विराजे बाप्पा, सलमान ने की गणेश आरती, भक्ति में लीन दिखा खान परिवार

28 Aug 2025

PHOTO: Screengrab

गणेश चतुर्थी का उत्सव शुरू हो चुका है. आम जनता और सेलेब्स इस वक्त हर कोई धूमधाम से अपने घर में बाप्पा का स्वागत-सत्कार कर रहा है.

 सलमान के घर आए बाप्पा

PHOTO: Screengrab

 हर साल की तरह इस बार भी सलमान खान की बहन अर्पिता के घर जोर-शोर से गणपति बाप्पा का स्वागत किया गया. पूरे परिवार ने मिलकर गणेश उत्सव सेलिब्रेट किया. 

PHOTO: Screengrab

दबंग खान ने गणपति पूजा का वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनका पूरा परिवार गणेश भक्ति में डूबा दिख रहा है.

PHOTO: Screengrab

सलीम खान ने अपनी वाइफ सलमा संग आरती की. इसके बाद अरबाज खान और सोहेल खान बाप्पा की भक्ति में मग्न दिखे.

PHOTO: Screengrab

सलमान खान के घर हुए गणेश उत्सव में रितेश देशमुख ने परिवार संग हिस्सा लिया. वो वाइफ जेनेलिया और दोनों बच्चों संग गणेश जी की आरती करते दिखे. 

PHOTO: Screengrab

खान परिवार का गणेश उत्सव देखकर फैन्स भी काफी खुश दिख रहे हैं. हर किसी का मानना है कि सलमान का परिवार हर धर्म का सम्मान करता है.

PHOTO: Screengrab

अर्पिता हर साल इसी तरह पूरे जोश के साथ गणपति जी का स्वागत करती हैं और सम्मान के साथ उन्हें विदा करती है. 

Video: Instagram @beingsalmankhan