सलीम-सलमा की शादी को हुए 61 साल, जश्न में डूबा खान परिवार, सलमान का दिखा स्वैग

19 NOV 2025

Photo: Instagram @arpitakhansharma

सलमान खान के पेरेंट्स सलीम खान और सलमा खान ने हाल ही में ग्रैंड अंदाज में अपनी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की. 

खान परिवार में जश्न

Photo: Instagram @arpitakhansharma

सलीम खान ने साल 1964 में सलमा संग शादी रचाई थी. दोनों की शादी को 61 साल हो गए हैं.  

Photo: Instagram @arpitakhansharma

सलीम-सलमा की वेडिंग एनिवर्सरी पर पूरे खान परिवार ने एक साथ मिलकर जश्न मनाया.

Video: Instagram @arpitakhansharma

अर्पिता खान ने जश्न के कई इनसाइड फोटोज और वीडियोज शेयर किए हैं, जिन्हें देखकर आपका भी दिन बन जाएगा.

Video: Instagram @arpitakhansharma

एक वीडियो में सलीम खान और सलमा अपना एनिवर्सरी केक काटते हुए दिखाई दे रहे हैं. पूरा परिवार उन्हें चीयर करता दिखा. 

Video: Instagram @arpitakhansharma

पेरेंट्स की एनिवर्सरी के दिन अर्पिता खान और आयुष शर्मा ने भी अपनी एनिवर्सरी का जश्न मनाया.

Video: Instagram @arpitakhansharma

सलमान खान, सोहेल खान भी परिवार संग जश्न मनाते दिखाई दिए. उनका स्वैग देखते ही बनता है. न्यू मॉम शूरा भी पार्टी में खुशी से झूमती दिखीं. 

Photo: Instagram @arpitakhansharma

खान परिवार के सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. खान फैमिली के बॉन्ड और प्यार पर फैंस दिल हार रहे हैं. 

Video: Instagram @arpitakhansharma