सलमा संग शादी को बीते 60 साल, कभी धर्म नहीं लाया रिश्ते में दरार, बोले सलीम खान

2 SEPT 2025

Photo: Instagram @beingsalmankhan

खान परिवार का बॉलीवुड का खास दबदबा है. सलमान खान के पिता सलीम खान इंडस्ट्री के जाने-माने राइटर हैं. 

सलीम खान का खुलासा

Photo: Instagram @beingsalmankhan

प्रोफेशनल लाइफ के साथ सलमान खान के पिता अपनी मैरिड लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहे. दरअसल, सलीम खान ने सलमा खान से इंटरफेथ मैरिज की थी.

Photo: Instagram @beingsalmankhan

अब Free Press Journal को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में सलीम खान ने दूसरे धर्म में शादी करने और मुस्लिम होकर गणेश चतुर्थी मनाने पर बात की. उन्होंने ये भी कहा कि उनके घर में हमेशा से हर धर्म को एक बराबर समझा जाता है 

Photo: Instagram @beingsalmankhan

सलीम खान ने बताया कि उनके घर में गणपति मनाने की पारिवारिक परंपरा उनके पिता के समय से चली आ रही है.

Photo: Instagram @beingsalmankhan

सलीम खान ने बताया कि इंदौर में रहते हुए, उनके पिता, जो उस समय डीएसपी थे, वो हिंदू किराएदारों संग मिल-जुलकर रहते थे. वो बिना किसी धार्मिक भेदभाव के लोगों के साथ दोस्ती करते थे.

Photo: Instagram @beingsalmankhan

सलीम खान ने ये भी कहा कि सलमा संग शादी करने से पहले से ही वो हिंदू फेस्टिवल सेलिब्रेट कर रहे हैं. वो ऐसे ही माहौलम में बड़े हुए हैं. 

Photo: Instagram @beingsalmankhan

सलीम ने बताया कि सलमा खान उर्फ सुशीला चरक संग उनकी इंटरफेथ वेडिंग से उनके परिवार को कोई दिक्कत नहीं थी. हालांकि, कुछ रिश्तेदारों ने उनके दूसरे धर्म की सलमा संग शादी करने पर ऐतराज जताया था. 

Photo: Instagram @beingsalmankhan

सलीम खान ने ये भी बताया कि उनके ससुर, जो एक डेंटिस्ट थे, उन्होंने सिर्फ अलग धर्म का होने की वजह से सलमा संग उनकी शादी पर आपत्ति जताई थी. 

Photo: Instagram @beingsalmankhan

लेकिन फिर दोनों के बीच स्ट्रॉन्ग बॉन्ड देखने के बाद उन्होंने भी रिश्ते को एक्सेप्ट कर लिया था.

Photo: Instagram @beingsalmankhan

सलीम खान ने कहा कि सलमा संग उनकी शादी को करीब 60 साल हो गए हैं. मगर धर्म कभी भी उनके रिश्ते के बीच नहीं आया. 

Photo: Instagram @beingsalmankhan