11 जून 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान बीते दिनों अपने मोटापे को लेकर ट्रोल हो रहे थे. एक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें उन्हें डांस करते देखा गया था.
इस वीडियो में सलमान खान को देखकर यूजर्स को उनकी हेल्थ की चिंता सताने लगी थी. यहां सलमान डांस करना तो दूर ठीक से हिल भी नहीं पा रहे थे. ऐसे में उनका मजाक भी बना था.
हसीनाओं के बीच ठुमके लगाते सलमान खान की तोंड भी नजर आई थी. हालांकि अपनी अनहेल्दी बॉडी को पीछे छोड़ सलमान खान एक बार फिर फिट हो गए हैं.
सलमान खान की कुछ नई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इनमें उनके फिट अवतार को देखा जा सकता है. इन नई फोटोज को सलमान की फिल्म 'रेस 3' के एक्टर साजन सिंह ने शेयर किया है.
तस्वीरों में सलमान खान ब्लैक टी-शर्ट और ब्लू डेनिम पहने पोज कर रहे हैं. उनकी बॉडी पहले से पतली और टोंड नजर आ रही है. ऐसे में भाईजान के फैंस खुश हो गए हैं.
एक यूजर ने कमेंट किया, 'सलमान सर यंग लग रहे.' दूसरे ने लिखा, 'भाई वापस शेप में आ रहे हैं.' एक और यूजर ने लिखा, 'सलमान तो जबरदस्त हॉट लग रहे.'
कुछ दिन पहले सलमान खान को एक अरब फिल्म 'द सेवन डॉग्स' के टीजर में देखा गया था. इस फिल्म के साथ सलमान ग्लोबल सिनेमा पर छाए. उनके अलावा संजय दत्त भी फिल्म का हिस्सा हैं.