58 की उम्र में कुंवारे सलमान, अधूरी रही लव स्टोरी? बोले- अभी तक नहीं हुआ सच्चा प्यार...

25 Aug 2025

Photo: Sana Farzeen

बिग बॉस 19 का धमाकेदार आगाज हो गया है. सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर तान्या मित्तल ने भी शो में एंट्री ली है.

प्यार पर बोले सलमान खान

Photo: Sana Farzeen

प्रीमियर नाइट के दिन स्टेज पर सलमान खान संग बातचीत करते हुए उन्होंने एक्टर की लव लाइफ पर सवाल किया.

Photo: Sana Farzeen

तान्या ने सलमान से पूछा- सर सच्चा प्यार हमेशा अधूरा रहता है क्या? जवाब में दबंग खान बोले- सच्चा प्यार... मुझे इसके बारे में नहीं पता.

Photo: Sana Farzeen

''क्योंकि अभी तक मुझे सच्चा प्यार हुआ ही नहीं है. ना ही सच्चा प्यार हुआ है, ना ही कुछ अधूरा रहा है.'' प्यार को लेकर सलमान ने सुर्खियां बटोर ली है.

Photo: Sana Farzeen

59 साल के सलमान खान आज भी कुंवारे हैं. उनका नाम कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेज संग जुड़ा है. लेकिन किसी के साथ उनका रिश्ता शादी के पड़ाव तक नहीं पहुंचा.

Photo: Instagram @beingsalmankhan

दूसरी तरफ, तान्या ने शो में बताया कि उन्हें 'प्रेम रतन धन पायो' जैसी रोमांटिक फैमिली टाइप मूवीज पसंद हैं. शो में उनकी एंट्री जीशान कादरी संग हुई.

Photo: Sana Farzeen

सलमान खान ने तान्या से उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल को लेकर बात की. उनके वायरल सोशल मीडिया रील्स दिखाए.

Photo: Sana Farzeen

बिग बॉस हाउस में कुल 16 कंटेस्टेंट्स की एंट्री हो चुकी है. इस बार शो में घरवाले राजनीति करते दिखेंगे. वो ही घर की सरकार चनाएंगे.

Photo: Sana Farzeen