3 NOV 2025
Photo: Instagram @jiohotstarreality
सलमान खान बिग बॉस की आन-बान और शान हैं. कई फैंस सिर्फ सलमान के लिए ही बिग बॉस देखते हैं.
Photo: Instagram @jiohotstarreality
लेकिन बीते कुछ वक्त से फैंस को शिकायत थी कि सलमान शो में ज्यादा एक्टिव नजर नहीं आते. उनमें पहले जैसा चार्म नहीं रहा.
Photo: Instagram @jiohotstarreality
मगर लगता है कि लोगों के फीडबैक को सलमान ने कुछ ज्यादा ही सीरियसली ले लिया है, क्योंकि पिछले हफ्ते से सलमान शो में काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं और कंटेस्टेंट्स संग भी खुलकर बातचीत कर रहे हैं.
Photo: Instagram @jiohotstarreality
बीते एपिसोड में तान्या मित्तल संग मस्ती मजाक करते हुए सलमान खान की जुबान फिसल गई और उनके मुंह से गलती से गाली निकल गई.
Photo: Screengrab
दरअसल, शो में एकता कपूर नागिन-7 की लीड एक्ट्रेस का चेहरा रिवील करने आई थीं. उन्होंने घरवालों को टास्क दिया कि जिसे वो घर का सपेरा मानते हैं उसपर मटके से स्लाइम फेंकनी थी.
Video: themridulljjj_
तान्या ने जैसे ही टास्क के लिए मटका उठाया तो सलमान ने मस्ती में उनसे पूछा- क्या आप मटके भी बनाती हो?
Photo: Screengrab
इसपर तान्या ने जवाब दिया- सर अब जाकर सबकुछ बनवाऊंगी. तान्या को जवाब देते वक्त सलमान की जुबान फिसल गई और उनके मुंह से गाली निकल गई. सलमान बोले- हां, इतना ---- तो बना चुकी हो.
Photo: Instagram @jiohotstarreality
सलमान की इस बात पर एकता कपूर समेत सभी घरवाले शॉक्ड नजर आए. हर किसी की हंसी छूट गई. अमाल तो जमीन पर लेटकर हंसते-हंसते लोट-पोट हो गए.
Photo: Screengrab
इसके अलावा बीते एपिसोड में ही तान्या से बात करते हुए एक दफा और सलमान गाली देते-देते चुप होते दिखे.
Video: @deepu808080
सोशल मीडिया पर सलमान खान के ये दोनों ही वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहे हैं. लेकिन सबसे खास बात ये है कि टीवी पर गाली देने के बावजूद भी फैंस सलमान को प्यार दे रहे हैं. फैंस का कहना है कि तान्या की हरकतें ही ऐसी हैं.
Photo: Screengrab