24 DEC 2025
Photo: Instagram @atulreellife
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की एक फोटो इस वक्त खूब वायरल हो रही हैं जहां वो स्टार क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी संग नजर आ रहे हैं.
Photo: Instagram @beingsalmankhan
सलमान और धोनी इस तस्वीर में धूल-मिट्टी से लथपथ नजर आ रहे हैं. दोनों भीगे हुए हैं. दोनों के साथ सिंगर एपी ढिल्लन भी उनके कंधे पर हाथ रखे हैं.
Photo: Instagram @atulreellife
हालांकि फोटो पुरानी है जिसे सलमान के जीजा यानी एक्टर अतुल अग्निहोत्री ने अब शेयर की है.
Photo: Instagram @atulreellife
सलमान के फार्महाउस पर ली गई फोटो को देखकर ही समझ आता है कि सभी ने खेती करते हुए खूब मस्तीभरा वक्त बिताया होगा.
Photo: Instagram @atulreellife
सलमान अक्सर अपने खाली समय में फार्महाउस पर खेती-किसानी करते हैं, इसकी तस्वीरें भी वो शेयर करते हैं.
Photo: Instagram @atulreellife
एक्टर धोनी के साथ भी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं, बर्थडे पर फोटो शेयर करके भी सलमान ने क्रिकेटर को विश किया था.
Photo: Instagram @atulreellife
इनकी दोस्ती फैंस को भी इम्प्रेस कर रही हैं. कमेंट कर यूजर्स लिख रहे हैं- दो लिजेंड्स एक फ्रेम में, वाह क्या बात है.
Photo: Instagram @atulreellife