सलमान खान ने किया इन स्टार्स को लॉन्च
एक्ट्रेस जरीन खान को सलमान खान ने फिल्म 'वीर' से लॉन्च किया था.
जरीन ने कई शानदार फिल्मों में काम किया. हालांकि, सक्सेस कदम नहीं चूम पाई.
सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा ने लवरात्रि से बॉलीवुड डेब्यू किया था. सलमान आयुष को एक बार फिर फिल्म अंतिम में लेकर आ रहे हैं.
फिल्म 'लवयात्रि' में आयुष शर्मा के साथ वरीना हुसैन को भी सलमान ने बॉलीवुड में डेब्यू करने का मौका दिया था.
सलमान खान ने अपनी फिल्म 'लकी: नो टाइम फॉर लव' से स्नेहा उल्लाल को लॉन्च किया था जिसके बाद से ही सभी उन्हें ऐश्वर्या की कॉपी कहने लगे.
आदित्य पंचोली और सुनील शेट्टी के बच्चे सूरज पंचोली और आथिया शेट्टी ने सलमान की फिल्म हीरो से इंडस्ट्री में कदम रखा था.
एक्टर जहीर इकबाल के पिता सलमान खान के काफी करीबी दोस्त हैं. वो फिल्म नोटबुक में दिखे थे. इससे मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन ने भी डेब्यू किया था.
डेजी शाह ने सलमान की फिल्म जय हो से इंडस्ट्री में कदम रखा था.
मनोरंजन की खबरें पढ़ें यहां...
ये भी देखें
3 बार बनीं गुरमीत की दुल्हन, फिर भी खुश नहीं देबीना, बच्चों के सामने करेंगी चौथी शादी?
मशहूर हसीना पर शादी का प्रेशर, रिश्तेदारों ने दिए ताने-मां का दुख दिल, बोली- मुझे शर्म...
नए साल के जश्न में डूबी एक्ट्रेस, पति संग किया Liplock, समंदर किनारे बच्चों ने किया एंजॉय
'धुरंधर' ने बनाए रिकॉर्ड, दीपिका ने बनाया मोदक, न्यूयॉर्क में रणवीर संग मनाया जश्न