22 Dec 2025
Photo: Instagram @beingsalmankhan
बॉलीवुड के 'भाईजान' सुपरस्टार सलमान खान जल्द 60 साल के होने जा रहे हैं. एक्टर इस मौके को बेहद खास तरीके से सेलिब्रेट भी करेंगे.
Photo: Instagram @beingsalmankhan
सलमान के फैंस को उनके जन्मदिन का हर साल इंतजार भी रहता है. इस साल तो मौका भी खास है, ऐसे में उनके जन्मदिन पर हमें कई सारे सरप्राइज मिल सकते हैं.
Photo: Instagram @jiohotstarreality
एक्टर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर अपनी नई पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्हें अपने 60 साल के हो जाने का इंतजार तो है. लेकिन साथ-साथ लगता है कि थोड़ा डर भी सता रहा है.
Photo: Instagram @beingsalmankhan
सलमान अपनी नई पोस्ट में फिटनेस और गुड लुक्स फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं. उन्हें देखकर फैंस खुद को सुपरस्टार की तारीफ करने से नहीं रोक पा रहे हैं.
Photo: Instagram @beingsalmankhan
सुपरस्टार ने अपने 60वें जन्मदिन को लेकर कैप्शन में लिखा, 'काश, मैं 60 साल की उम्र में भी ऐसी ही दिखूं. बस 6 दिन बाद...'
Photo: Instagram @beingsalmankhan
सलमान बॉलीवुड में उन स्टार्स में शुमार हैं जिन्होंने स्क्रीन पर अपनी बॉडी दिखाकर वाहवाही लूटी. उनके शर्टलेस सीन्स पर ऑडियंस दीवानी हो जाती थी. अब कहीं ना कहीं फैंस वो सब बड़े पर्दे पर देखना थोड़ा मिस करते हैं.
Photo: Instagram @beingsalmankhan
हालांकि फैंस को उम्मीद है कि वो जल्द अपने फेवरेट स्टार को शर्टलेस होते हुए स्क्रीन पर देखेंगे. बात करें सलमान की फिल्मों के बारे में, तो वो जल्द 'बैटल ऑफ गलवान' में नजर आएंगे.
Photo: Yogen Shah