24 NOV 2025
Photo: Instagram @beingsalmankhan
खान परिवार के लिए आज (24 नवंबर) का दिन बहुत खास है, क्योंकि आज सलीम खान का बर्थडे है.
Photo: Instagram @beingsalmankhan
सलमान खान के पिता सलीम खान 90 साल के हो गए हैं. सलीम खान के बर्थडे पर खान परिवार में खास अंदाज में जश्न मनाया जा रहा है.
Photo: Instagram @beingsalmankhan
अर्पिता खान ने पिता के बर्थडे पर एक लविंग पोस्ट शेयर की है. उन्होंने पिता सलीम और मां सलमा संग खास फैमिली फोटो साझा कर उनपर प्यार लुटाया है.
Photo: Instagram @arpitakhansharma
फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- डैडी आपको 90th जन्मदिन मुबारक हो. हम सच में ब्लेस्ड हैं कि हमें आपको सेलिब्रेट करने का मौका मिल रहा है.
Photo: Instagram @arpitakhansharma
'आप एक लिविंग लेजेंड हो और हम आपकी लीगेसी हैं. हमारे पंखों में उड़ान भरने की शक्ति बनने के लिए शुक्रिया, हर तूफान में शांति की खामोशी बनने के लिए शुक्रिया, हमारी ताकत बनने के लिए शुक्रिया.'
Photo: Instagram @arpitakhansharma
'हमें परिवार के असली मायने सिखाने के लिए शुक्रिया और हमेशा हमारी सेफ प्लेस बनने के लिए शुक्रिया. आप हमारी दुनिया हैं.'
Photo: Instagram @beingsalmankhan
पिता सलीम खान के लिए अर्पिता की पोस्ट फैंस के दिल को छू रही है. फैंस और सेलेब्स भी कमेंट सेक्शन में सलीम खान को बर्थडे विश कर रहे हैं.
Photo: Instagram @beingsalmankhan