6 Jan, 2023
46 की उम्र में सुपरफिट है सलमान की Ex गर्लफ्रेंड, इतना बदला लुक
सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली चर्चा में बनी हुई हैं. 46 साल की उम्र में भी वे स्टनिंग दिखती हैं.
सोमी की फिटनेस और खूबसूरती को देखकर आप उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा पाएंगे.
सोमी अली चाहे बॉलीवुड से दूर हैं मगर अपनी फिटनेस और लुक्स का वे पूरा ध्यान रखती हैं. सोमी ग्लैमरस लगती हैं.
सोमी अली का लुक बीते सालों में काफी बदला है. अब वे पहले से ज्यादा खूबसूरत हो गई हैं.
स्टाइल के मामले में भी सोमी किसी से कम नहीं हैं. उनका स्वैग जबरदस्त है.
सोमी अली की इंस्टा पर फोटोज देखेंगे तो पाएंगे कि वे बढ़ती उम्र के साथ और भी खूबसूरत होती जा रही हैं.
सोमी इंस्टा पर काफी एक्टिव हैं. वे अपनी एक से बढ़कर एक किलर फोटोज शेयर करती हैं.
सोमी स्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट करने से नहीं चूकती हैं. उनकी तस्वीरें इसका सबूत हैं.
सोमी ने सालों पहले बॉलीवुड छोड़ दिया था. वे NGO नो मोर टियर्स चलाती हैं.
ये भी देखें
करोड़पति यूट्यूबर संग घर बसाएगी एक्ट्रेस? सगाई पर तोड़ी चुप्पी, बोली- गलत...
हरियाणा के छोरे की दुल्हन बनेंगी क्रिकेटर शेफाली, TV पर मिला प्रपोजल, रिश्ता पक्का?
कॉन्सर्ट में सुनिधि ने झटकाए बाल-दिखाए लटके झटके, डांस मूव्स देख चकराए यूजर्स, Video
सालों से लिव-इन में 53 का हीरो, 15 साल छोटी GF संग हुआ रोमांटिक, बिन शादी बना था पिता