9 SEP 2025
Photo: Youtube T-Series Screengrab, Instagram @arbaazkhanofficial
सलमान खान की सुपरहिट फिल्म 'दबंग' का गाना 'मुन्नी बदनाम हुई' बड़ा हिट हुआ था. आज भी ये गाना फैंस का फेवरेट है. पार्टीज और शादियों में ये गाना अक्सर सुनाई देता है.
Photo: Youtube T-Series Screengrab
गाने में अरबाज खान की एक्स वाइफ और सलमान खान की एक्स भाभी मलाइका अरोड़ा ने परफॉर्म किया था. उनके किलर डांस मूव्ज आज भी लोगों के फेवरेट हैं.
Photo: Instagram @malaikaaroraofficial
अब फिल्म 'दबंग' के डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने 'मुन्नी बदनाम हुई' गाने को लेकर बड़ा खुलासा किया है. अभिनव ने बताया कि आइटम नंबर में मलाइका को लेने के लिए अरबाज को काफी मनाना पड़ा था.
Photo: Youtube T-Series Screengrab
डायरेक्टर ने दावा किया कि खान ब्रदर्स सलमान और अरबाज भले ही कूल लगते हैं. मगर वो एक कंजर्वेटिव फैमिली से आते हैं.
Photo: Instagram @arbaazkhanofficial
SCREEN संग बातचीत में अभिनव बोले- अरबाज एक्स वाइफ मलाइका को गाने 'मुन्नी बदनाम हुई' में लेने के फेवर में नहीं थे. वो नहीं चाहते थे कि उनकी पत्नी को 'आइटम गर्ल' का टैग मिले.
Photo: Instagram @arbaazkhanofficial
'अरबाज और सलमान चाहे जो कह लें, मगर वो काफी कंजर्वेटिव मुस्लिम हैं. कपड़ों को लेकर मलाइका की सलमान संग अपनी अलग ही अनबन थी.'
Photo: Instagram @arbaazkhanofficial
'वो चाहते हैं कि उनके घर की महिलाएं ढके हुए कपड़े पहनें. इसलिए वो लोग नहीं चाहते थे कि मलाइका 'आइटम सॉन्ग' करें.'
Photo: Instagram @arbaazkhanofficial
'लेकिन मलाइका एक स्ट्रॉन्ग और इंडीपेंडेंट महिला हैं. वो अपने खुदे के फैसले लेती हैं. जब उन्हें 'मुन्नी बदनाम हुई' गाना ऑफर हुआ तो उन्होंने उसे स्वीकार कर लिया.'
Photo: Instagram @arbaazkhanofficial
'हालांकि, इसके लिए अरबाज को मनाने में काफी वक्त लगा. उन्होंने अरबाज से कहा कि गाने में कुछ भी अश्लील नहीं है. सिर्फ डांस ही करना है. गाने में पूरा परिवार मौजूद है, तो आपको किस बात का डर लग रहा है? और फिर उस गाने ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. '
Photo: Instagram @arbaazkhanofficial
अभिनव ने बताया कि उन्होंने गाने में मलाइका को उनके डांसिंग स्किल्स के चलते कास्ट किया था. डायरेक्टर बोले- मलाइका 'छैय्या छैय्या' और 'होंठ रसीले' गानों के लिए काफी फेमस थीं. उन्होंने ज्यादा एक्टिंग रोल्स नहीं किए थे.
Photo: Instagram @malaikaaroraofficial
'हमें कोई ऐसा चाहिए था जो अपने कंधों पर गाना चला सके. वो शानदार डांसर हैं. जो कैमरे पर कम दिखते हैं, लोग उन्हें देखने के लिए ज्यादा बेताब होते हैं.'
Photo: Instagram @malaikaaroraofficial