'लड़की आधा पैसा लेकर चली जाती है', एल‍िमनी देने पर बोले सलमान, क्यों डरे?

08 Dec 2025

Photo: Instagram @beingsalmankhan

सुपरस्टार सलमान खान कई बार हमें जिंदगी के असल मुद्दों पर अपनी राय देते हुए नजर आते हैं. 

एलिमनी पर क्या बोले सलमान?

Photo: Instagram @beingsalmankhan

इस बार एक्टर ने डिवोर्स के बाद दी जाने वाली एलिमनी पर बात की. बीती 7 दिसंबर की रात, जब 'बिग बॉस 19' का फिनाले हुआ, तब शो के दौरान सलमान ने दोबारा इस मुद्दे पर अपनी राय सामने रखी.

Photo: Instagram @jiohotstarreality

दरअसल, शो में सनी लियोनी और करण कुंद्रा 'स्प्लिट्सविला' के नए सीजन को प्रमोट करने आए थे. इस दौरान उन्होंने अशनूर और अभिषेक बजाज संग एक टास्क परफॉर्म किया.

Photo: Instagram @jiohotstarreality

उसी बीच बैंक बैलेंस पर भी सवाल उठा. जिसपर सलमान ने एलिमनी की बात छेड़ी. सुपरस्टार ने कहा, 'जिंदगी भर काम करो, फिर पार्टनर आ जाती है. उससे पहले कोई पार्टनर नहीं.'

Video: X @BBtak

'लेकिन उस पार्टनर का क्या योगदान है, मेरे वो स्ट्रगल में? कुछ नहीं. तो फिर वो क्यों आधा लेकर चली जाती है? और ये आजकल लड़कियों के साथ भी हो रहा है. लड़की कमा रही है, और लड़का लेकर जा रहा है.'

Photo: Instagram @jiohotstarreality

सोशल मीडिया पर सलमान का ये वीडियो काफी वायरल है. उनके बयान पर हर कोई अपनी बात सामने रख रहा है. कुछ लोग सुपरस्टार के खिलाफ नजर आए, वहीं कई लोग उनकी बात से सहमत दिखे.

Photo: Yogen Shah

बात करें सलमान के प्रोजेक्ट्स की, तो 'बिग बॉस 19' के बाद अब सलमान 'बैटल ऑफ गलवान' में नजर आएंगे, जो अगले साल रिलीज हो जाएगी. फिल्म की शूटिंग हाल ही में पूरी हुई है.

Photo: Instagram @beingsalmankhan