धोनी संग दिखा सलमान का याराना, फार्महाउस पर हुई पार्टी में छाए, मुस्कुराती दिखीं साक्षी

19 JAN 2026

Photo: Instagram @atulreellife

इस साल सलमान खान के 60वें जन्मदिन पर उनके पनवेल स्थित फार्महाउस पर आलीशान पार्टी हुई थी. यहां फिल्म जगत के नामी सितारे मौजूद थे.

धोनी संग दिखे सलमान

Photo: Social Media

दबंग खान के बर्थडे बैश में महेंद्र सिंह धोनी अपनी पत्नी साक्षी के साथ पहुंचे थे. धोनी संग सलमान का याराना देख फैंस भी खुश हुए थे.

Photo: Instagram @atulreellife

एक्टर के जीजा अतुल अग्निहोत्री ने इंस्टा पर सलमान और धोनी के बॉन्ड को दिखाती तस्वीरें पोस्ट की हैं.

Photo: Social Media

इनमें धोनी, अर्पित खान, अलवीरा और साक्षी नजर आती हैं. सलमान का स्वैग तस्वीरों में देखते ही बनता है.

Photo: Instagram @atulreellife

ब्लू शर्ट और पैंट्स में वो सुपर कूल लगे. धोनी और वो फोटो में मुस्कुराते हुए पोज दे रहे हैं. सभी कैजुअल लुक में हैं.

Photo: Instagram @atulreellife

सलमान और धोनी को साथ में फन करते देखना फैंस को एक्साइट कर रहा है. खान परिवार के कई फंक्शन में धोनी दिख चुके हैं.

Photo: Social Media

धोनी और सलमान की पनवेल फार्म हाउस से एपी ढिल्लों संग फोटोज काफी वायरल हुई थीं. तीनों ने खेतों में खूब एडवेंचर किया था.

Photo: Instagram @atulreellife

सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो, उनकी अपकमिंग फिल्म बैटल ऑफ गलवान है. इसमें उनके साथ चित्रांगदा सिंह नजर आएंगी.

Photo: Yogen Shah

Read Next