19 JAN 2026
Photo: Instagram @atulreellife
इस साल सलमान खान के 60वें जन्मदिन पर उनके पनवेल स्थित फार्महाउस पर आलीशान पार्टी हुई थी. यहां फिल्म जगत के नामी सितारे मौजूद थे.
Photo: Social Media
दबंग खान के बर्थडे बैश में महेंद्र सिंह धोनी अपनी पत्नी साक्षी के साथ पहुंचे थे. धोनी संग सलमान का याराना देख फैंस भी खुश हुए थे.
Photo: Instagram @atulreellife
एक्टर के जीजा अतुल अग्निहोत्री ने इंस्टा पर सलमान और धोनी के बॉन्ड को दिखाती तस्वीरें पोस्ट की हैं.
Photo: Social Media
इनमें धोनी, अर्पित खान, अलवीरा और साक्षी नजर आती हैं. सलमान का स्वैग तस्वीरों में देखते ही बनता है.
Photo: Instagram @atulreellife
ब्लू शर्ट और पैंट्स में वो सुपर कूल लगे. धोनी और वो फोटो में मुस्कुराते हुए पोज दे रहे हैं. सभी कैजुअल लुक में हैं.
Photo: Instagram @atulreellife
सलमान और धोनी को साथ में फन करते देखना फैंस को एक्साइट कर रहा है. खान परिवार के कई फंक्शन में धोनी दिख चुके हैं.
Photo: Social Media
धोनी और सलमान की पनवेल फार्म हाउस से एपी ढिल्लों संग फोटोज काफी वायरल हुई थीं. तीनों ने खेतों में खूब एडवेंचर किया था.
Photo: Instagram @atulreellife
सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो, उनकी अपकमिंग फिल्म बैटल ऑफ गलवान है. इसमें उनके साथ चित्रांगदा सिंह नजर आएंगी.
Photo: Yogen Shah