सलमान को हुआ करोड़ों का नुकसान! आधी हुई BB19 की फीस, क्या है वजह?

24 AUG 2025

Photo: Screengrab

बिग बॉस 19 का आगाज होने वाला है. हर बार की तरह सलमान खान ही इसकी शुरुआत करते दिखेंगे. फैंस बेहद एक्साइटेड हैं.  

सलमान ने ली कितनी फीस?

Photo: Screengrab

एक्टर शो की जान माने जाते हैं, उनका दबंग अंदाज, कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाने का तरीका शो को बेहद खास बनाता है. 

Photo: Instagram @being_salman

इसलिए हर साल उन्हें भारी भरकम फीस के साथ शो में लाया जाता है. ऐसे में इस बार एक्टर ने कितनी फीस चार्ज की है, इसका भी खुलासा हो गया है.  

Photo: Screengrab

HT की रिपोर्ट को माने तो, सलमान खान ने इस सीजन सिर्फ 15 हफ्तों तक बिग बॉस 19 होस्ट करने के लिए सहमति दी है. 

Photo: Screengrab

वो इस बार वीकेंड के हिसाब से करीब 10 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं, जिससे उनकी कुल कमाई लगभग 150 करोड़ रुपये होगी. 

Photo: Screengrab

हालांकि ये रकम 18वें सीजन के 250 करोड़ और सीजन 17 के 200 करोड़ की तुलना में कम हैं. लेकिन ऐसा सलमान की सहमति से किया गया है. इसकी वजह आखिर क्या है?

Photo: Yogen Shah

दरअसल, इस बार 15 हफ्ते होस्ट करने के बाद सलमान हट जाएंगे. मेकर्स की प्लानिंग है कि फिर फराह खान या करण जौहर बाकी एपिसोड्स को संभाल सकते हैं. 

Photo: Yogen Shah

पहले भी ये दोनों फिल्ममेकर बिग बॉस के कुछ एपिसोड्स होस्ट कर चुके हैं, इसलिए वो दर्शकों के लिए जाना पहचाना चेहरा हैं. 

Photo: Instagram @being_salman

इस बार डेमोक्रेजी के साथ घरवालों की सरकार की थीम पर बेस्ड बिग बॉस 19 में क्या भसड़ मचती है देखने लायक होगा.

Photo: Screengrab