UP के छोरे पर भड़के सलमान खान, TV पर लगाई क्लास, फटकार सुन उड़ी रंगत

20 SEP 2025

Photo: Instagram @colorstv

इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड में एक बार फिर सलमान खान अपने खास अंदाज से जलवा बिखेरने वाले हैं. सलमान कई घरवालों को फटकारते दिखेंगे. 

मृदुल की लगी क्लास

Photo: Instagram @colorstv

शो के एक प्रोमो वीडियो में सलमान यूपी के नोएडा के रहने वाले मृदुल को आईना दिखाते नजर आ रहे हैं. 

Photo: Instagram @colorstv

इंफ्लुएंसर मृदुल से सलमान कहते दिखे- आप हमेशा किसी की छत्रछाया में चल रहे हो. प्लस वन की कैटिगरी में नजर आ रहे हो आप. 

Video: Instagram @colorstv

सलमान फिर मृदुल से पूछते हैं- कितने फॉलोअर्स हैं आपके? इसके जवाब में मृदुल कहते हैं- 35 मिलियन हैं. 

Photo: Instagram @colorstv

इसपर सलमान बोले- इसलिए आपको ऐसा लगता है कि कुछ करूं या न करूं इतने वोट्स तो आ ही जाएंगे मुझे. लेकिन नहीं देगा कोई वोट.

Photo: Instagram @colorstv

'आप जब दिखाई नहीं दे रहे हो तो आपके फॉलोअर्स वक्त आने पर अपने हाथ खड़े कर देंगे.'

Photo: Instagram @colorstv

सलमान की फटकार सुन मृदुल के चेहरे की रंगत उड़ जाती है. वो काफी हैरान-परेशान दिखे. शो का प्रोमो सामने धड़ल्ले से वायरल हो रहा है.  

Photo: Instagram @colorstv