20 SEP 2025
Photo: Instagram @colorstv
इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड में एक बार फिर सलमान खान अपने खास अंदाज से जलवा बिखेरने वाले हैं. सलमान कई घरवालों को फटकारते दिखेंगे.
Photo: Instagram @colorstv
शो के एक प्रोमो वीडियो में सलमान यूपी के नोएडा के रहने वाले मृदुल को आईना दिखाते नजर आ रहे हैं.
Photo: Instagram @colorstv
इंफ्लुएंसर मृदुल से सलमान कहते दिखे- आप हमेशा किसी की छत्रछाया में चल रहे हो. प्लस वन की कैटिगरी में नजर आ रहे हो आप.
Video: Instagram @colorstv
सलमान फिर मृदुल से पूछते हैं- कितने फॉलोअर्स हैं आपके? इसके जवाब में मृदुल कहते हैं- 35 मिलियन हैं.
Photo: Instagram @colorstv
इसपर सलमान बोले- इसलिए आपको ऐसा लगता है कि कुछ करूं या न करूं इतने वोट्स तो आ ही जाएंगे मुझे. लेकिन नहीं देगा कोई वोट.
Photo: Instagram @colorstv
'आप जब दिखाई नहीं दे रहे हो तो आपके फॉलोअर्स वक्त आने पर अपने हाथ खड़े कर देंगे.'
Photo: Instagram @colorstv
सलमान की फटकार सुन मृदुल के चेहरे की रंगत उड़ जाती है. वो काफी हैरान-परेशान दिखे. शो का प्रोमो सामने धड़ल्ले से वायरल हो रहा है.
Photo: Instagram @colorstv