'सोने आए हो?' सलमान के निशाने पर करोड़पति सिंगर अमाल, फटकार सुन उड़ी चेहरे की रंगत

6 SEP 2025

Photo: Instagram @colorstv

कंटेस्टेंट्स के हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद अब कंटेस्टेंट्स को वीकेंड का वार में सलमान की डांट का सामना करना पड़ेगा. शो का पहला प्रोमो सामने आ चुका है. 

घरवालों पर बरसे सलमान

Photo: Instagram @colorstv

इस बार सलमान के निशाने पर टैलेंटेड और करोड़पति सिंगर अमाल मलिक रहे. बिग बॉस को धमकी देने और हर वक्त सोने पर सलमान ने अमाल की जमकर क्लास लगाई. 

Photo: Instagram @colorstv

सलमान ने अमाल मलिक की एक्टिंग करते हुए कहा कहा- बिग बॉस मिलो मुझे, देख लूंगा आपको. सलमान फिर आगे बोले- आज तक कोई भी कंटेस्टेंट नहीं आया, जो दिन में इतना सोया है. 

Photo: Instagram @colorstv

'आप यहां पर किस मकसद से आए थे? सोने के लिए आए हो? आप ये बताने के लिए आए हैं कि असली अमाल मलिक कौन है. आपने बता दिया?'

Photo: Instagram @colorstv

'उठ जाओ...एक फ्रंट फुट वाला आदमी, एक बैकग्राउंड आर्टिस्ट बनकर रह गया है.' सलमान की डांट सुनकर अमाल मलिक के चेहरे की रंगत उड़ गई.

Photo: Instagram @colorstv

शो में एक्टिव ना रहने पर सलमान खान टीवी के संस्कारी बेटे गौरव खन्ना को भी लताड़ते दिखेंगे. सलामन, गौरव को सही के लिए स्टैंड लेने की सलाह देते दिखेंगे.

Photo: Instagram @colorstv

इनके अलावा नेहल और फरहाना को भी सलमान खान की फटकार का सामना करना पड़ेगा. अभिषेक बजाज के कैरेक्टर पर उंगली उठाने पर सलमान दोनों हसीनाओं को लताड़ते दिखेंगे. वीकेंड का वार एपिसोड के लिए फैंस भी सुपर एक्साइटेड हैं. 

Photo: Instagram @colorstv