9 साल पहले इस हसीना को सलमान ने BB से निकाला था बाहर, अब फरहाना पर चिल्लाए- बाहर जाओ 

8 Nov 2025

 Photo: Screengrab

इस हफ्ते वीकेंड के वार का प्रोमो वीडियो देखकर फैंस के बीच हलचल मच गई है. सलमान ने टीवी इंडस्ट्री को बेइज्जत करने पर फरहाना की जमकर क्लास लगा दी.

जब सलमान का फूटा गुस्सा

 Photo: Screengrab

दरअसल, काफी समय से शो में फरहाना गौरव खन्ना को टीवी एक्टर होने पर नीचा दिखा रही हैं. उनके करियर और पहचान पर सवाल उठा रही हैं. फरहाना ने ये भी कहा कि वो कभी टीवी पर काम नहीं करेंगी. 

 Photo: Screengrab

ऐसे में सलमान का फरहाना पर गुस्सा फूट पड़ा. सलमान ने फरहाना से कहा- आपने क्या कहा था कि बी ग्रेड लोग, गंदी नाली का कीड़ा, गंवार. 

 Photo: Screengrab

सलमान ने फरहाना पर तंज कसते हुए कहा- आप नेशनल टीवी पर ये सब बोल रही हैं. टीवी आपके लेवल से बहुत नीचे है. टीवी की औकात ही नहीं है कि आप इसपर नजर आओ. मैं तो शर्मिंदा हूं. 

Video: Instagram @jiohotstarreality

'मैंने गौरव के शोज देखे हैं. मेरी मां ने देखे हैं. मैं कहता हूं कि वो सुपरस्टार है. मैं आपको एक ऑफर देता हूं...ये शो ये मीडियम आपके लिए बहुत छोटा है. आप बाहर जा सकती हैं. '

 Photo: Screengrab

बता दें कि फरहाना भट्ट, बिग बॉस में अब तक की दूसरी ऐसी फीमेल कंटेस्टेंट हैं, जिन्हें सलमान ने शो से बाहर निकलने को कहा है. 

 Photo: Screengrab

इससे पहले बिग बॉस 10 में कंटेस्टेंट प्रियंका जग्गा ने इतनी बदतमीजी और गाली गलौज की थी कि सलमान खान ने परेशान होकर उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. 

Video: Instagram @superclipz.in

सलमान ने ये तक कह डाला था कि अगर प्रियंका जग्गा कभी बिग बॉस शो में दिखीं या कलर्स टीवी पर भी नजर आईं तो वो कभी कलर्स संग काम नहीं करेंगे. 

 Photo: Screengrab

प्रियंका जग्गा के बाद अब 9 साल बाद फरहाना भट्ट की बदतमीजियों से तंग आकर सलमान ने उन्हें शो से बाहर जाने को कहा है. हालांकि, अब फरहाना घर में रहती हैं या फिर आउट होती हैं..ये एपिसोड देखने के बाद ही पता चलेगा. 

 Photo: Screengrab