19 Jan, 2023
(PC: Yogen Shah)
सलमान की हीरोइन का उड़ा मजाक, फैट बॉडी देख लोग हैरान, किया ट्रोल
बढ़े वजन पर ट्रोल हुईं जरीन खान
बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान के साथ 'वीर' फिल्म में काम करके जरीन खान बड़ी स्टार बन गईं.
Pic Credit: urf7i/instagram
वीर फिल्म में सलमान संग जरीन खान की जोड़ी को काफी पसंद किया गया. उनकी खूबसूरती के भी फैंस दीवाने हो गए.
लेकिन अब सलमान खान की एक्ट्रेस रहीं जरीन की फैट बॉडी देखकर लोग हैरान हो रहे हैं.
जरीन खान को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. लेकिन उनका बड़ा वजन देखकर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.
जरीन खान की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
एक यूजर ने जरीन खान को फैट शेम करते हुए लिखा- बहुत मोटी हो गई हो.
एक दूसरे यूजर ने लिखा- जरीन खान ने वेट गेन कर लिया. एक और यूजर ने लिखा- सरोजिनी के कपड़े पहनकर कहां जा रही हो?
जरीन खान अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देती हैं. वे अक्सर वर्कआउट करते हुए पोस्ट शेयर करती हैं.
ऐसे में एक्ट्रेस के बढ़े वजन ने लोगों को हैरान कर दिया है. आपकी क्या राय है जरीन के लुक के बारे में?
ये भी देखें
हीरोइन संग सगाई की उड़ी अफवाह, सुनकर भड़का करोड़पति यूट्यूबर, कहा- वो चैप्टर खत्म...
40 की उम्र में शादी को तैयार कीर्ति कुल्हारी? बॉयफ्रेंड संग रिश्ता किया कन्फर्म
9 साल बड़े बॉयफ्रेंड की बांहों में तेजस्वी, पार्टी में किया Kiss, साथ में झूमा कपल
3 बार बनीं गुरमीत की दुल्हन, फिर भी खुश नहीं देबीना, बच्चों के सामने करेंगी चौथी शादी?