सलमान की एक्ट्रेस का गजब ट्रांसफॉर्मेशन, देखकर चकराए यूजर्स, बोले- इसे कमजोरी बोलते हैं

30 Oct 2025

Photo: Screengrab

सलमान खान की को-स्टार डेजी शाह ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'जय हो' से की थी. ये पेशे से एक डांसर भी हैं. 

डेजी शाह का गजब ट्रांसफॉर्मेशन

Photo: Screengrab

वो बात अलग है कि डेजी काफी सालों से पर्दे से दूर हैं. हालांकि, ये रियलिटी शो में नजर आ चुकी हैं. इनका नाम शिव ठाकरे के साथ जुड़ा था. 

Photo: Instagram @shahdaisy

पर दोनों ने ही इस बात को स्पष्ट कर दिया था कि वो अच्छे दोस्त हैं, इससे ज्यादा दोनों के बीच में कोई रिश्ता नहीं है. 

Photo: Instagram @shahdaisy

डेजी एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं. दरअसल, इस बार वो अपनी फिटनेस और फिजीकल ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर चर्चा में हैं.

Photo: Instagram @shahdaisy

हाल ही में डेजी को जिम से बाहर आते हुए स्पॉट किया गया. पैप्स के कैमरे में वो कैद हुईं. देखा गया कि डेजी पहले से काफी पतली हो गई हैं.

Photo: Instagram @shahdaisy

एक्ट्रेस ने काफी वजन कम कर लिया है. सिर्फ इतना ही नहीं, वो काफी कमजोर भी दिख रही हैं, ऐसा हमारा नहीं, बल्कि यूजर्स का एक्ट्रेस को देखकर कहना रहा. 

Photo: Instagram @shahdaisy

कुछ लोगों ने कहा कि डेजी ने ओजेम्पिक लिया है. वहीं, कुछ उनके लिए लिख रहे थे कि इसे वजन कम करना नहीं बल्कि कमजोरी कहते हैं. 

Photo: Instagram @shahdaisy