1 Sep 2025
Photo: Instagram @beingsalmankhan
बॉलीवुड को 'शोले', 'दीवार', 'जंजीर', 'सीता और गीता' जैसी आइकॉनिक फिल्में देने वाले लेजेंडरी राइटर सलीम खान ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ बातें सामने रखी हैं.
Photo: Instagram @beingsalmankhan
सलीम खान ने अपनी पहली शादी के वक्त को याद किया है जब उन्हें सलमान खान की मां सलमा खान से प्यार हुआ था. राइटर बताते हैं कि जब उनकी शादी की बात चल रही थी, तब उसमें धर्म एक परेशानी बना हुआ था.
Photo: Instagram @beingsalmankhan
फ्री प्रेस जर्नल संग हुई बातचीत में सलीम खान ने बताया कि सलमान के नाना यानी उनके ससुर को सलीम खान के धर्म से परेशानी थी. क्योंकि वो किसी और समुदाय से थे.
Photo: Instagram @beingsalmankhan
सलीम खान ने बताया, 'मेरे ससुर एक डेंटिस्ट थे जो डोगरा समुदाय से थे. जब हमारी शादी की बात सामने आई थी, तब उन्होंने मेरा बैकग्राउंड चेक किया था.'
Photo: Instagram @beingsalmankhan
'उन्होंने इस बात का सम्मान किया कि मैं एक अच्छे परिवार से आता हूं और अच्छा पढ़ा-लिखा भी हूं. लेकिन उन्होंने मुझे साफ कहा था कि उन्हें मेरे धर्म से परेशानी है.'
Photo: Instagram @beingsalmankhan
'हालांकि मैंने उन्हें यकीन दिलाया था कि अगर कभी मेरा और सलमा का झगड़ा हुआ, तो वो धर्म से जुड़ा हुआ कभी नहीं होगा. आज हमारी शादी को 60 साल बीत चुके हैं.'
Photo: Instagram @beingsalmankhan
सलीम खान ने आगे बताया कि उन्होंने सलमा खान संग निकाह से पहले सात फेरे लिए थे. राइटर ने कहा, 'मेरी पत्नी को सात फेरे की रस्म बहुत पसंद थी और उसने अपनी बहन और कजिन को भी इसे निभाते देखा था.'
Photo: Instagram @beingsalmankhan
'इसलिए मैंने खुद अपने मोहल्ले में एक पंडित ढूंढा और फेरे लगवा लिए. हमने निकाह भी करवाया, जो असल में एक ऐसी रस्म है जिससे ये पक्का होता है कि आप किसी दबाव या जबरदस्ती में शादी तो नहीं कर रहे हैं.'
Photo: Instagram @beingsalmankhan
बात करें सलीम खान की शादी की, तो उन्होंने सलमा खान संग साल 1964 में शादी रचाई थी. इसके बाद उन्होंने 1981 में हेलेन संग दूसरी शादी की.
Photo: Instagram @beingsalmankhan
बता दें कि सलमा खान ने भी शादी के बाद अपना नाम बदला था. उनका शादी से पहले नाम सुशीला चरक था.
Photo: Instagram @beingsalmankhan