24 AUG 2025
Photo: Instagram @sohailkhanofficial
बॉलीवुड में खान परिवार का खास दबदबा है. सलमान खान के परिवार के लोग हमेशा एक दूसरे संग मिल जुलकर रहते हैं. एक दूजे के हर सुख-दुख में साथ खड़े रहते हैं.
Photo: Instagram @sohailkhanofficial
खान परिवार के बीच का प्यार और खूबसूरत बॉन्ड फैंस का दिल जीत लेता है. अब सलमान खान के पिता और दिग्गज स्क्रीनराइटर सलीम खान का उनकी पत्नी सलमा संग एक दिल को छू लेने वाला वीडियो सामने आया है.
Video: Instagram @sohailkhanofficial
वीडियो में सलीम खान पत्नी सलमा को अपने हाथों से खाना खिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं. दोनों एक दूजे संग बेहद प्यारे लगे. डाइनिंग टेबल पर कई लजीज पकवान भी देखे जा सकते हैं.
Video: Instagram @sohailkhanofficial
सोहेल खान ने मम्मी-पापा का खूबसूरत वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. कैप्शन में सोहेल ने लिखा- सबसे प्यारभरा कपल. इसके साथ सोहेल ने हार्ट इमोजी बनाकर अपने पेरेंट्स पर प्यार लुटाया है.
Photo: Instagram @sohailkhanofficial
पत्नी सलमा संग सलीम खान का ये प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो गया है. फैंस कपल की मासूमियत और प्यार पर दिल हार रहे हैं.
Photo: Instagram @sohailkhanofficial
सलीम खान और सलमा को फैंस हमेशा यूं ही खुशी से रहने की दुआएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- अल्लाह आप दोनों को सलामत रखे.
Photo: Instagram @sohailkhanofficial
दूसरे ने लिखा- बेस्ट फैमिली. वहीं, कुछ लोग उन्हें बेस्ट जोड़ी भी बता रहे हैं. सलीम और सलमा खान के क्यूट वीडियो ने फैंस का दिन बना दिया है. आपको कैसा लगा ये वीडियो?
Photo: Instagram @sohailkhanofficial