12 Jan 2023
TV की बहू का Liplock, 17 मिनट के इंटीमेट सीन पर मचा था बवाल
साक्षी तंवर ने सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं' में राम कपूर के साथ बेहद बोल्ड और लंबा इंटीमेट सीन दिया था.
राम कपूर-साक्षी तंवर ने ऑनस्क्रीन 17 मिनट लंबा और बोल्ड इंटीमेट सीन शूट किया था.
संस्कारी बहू मानी जाने वाली साक्षी तंवर को स्क्रीन पर इस कदर रोमांस करते देखने की फैंस ने कल्पना नहीं की थी.
राम और साक्षी के बीच फिल्माए गए इंटीमेट, किसिंग और लिपलॉक सीन्स की आज भी चर्चा होती है.
दोनों के इंटीमेट सीन्स पर खूब बवाल भी मचा था. साक्षी तंवर को ट्रोल किया गया था.
शायद ये पहली बार था जब टीवी पर किसी एक्ट्रेस ने लिपलॉक सीन दिया था. ये इंटीमेंट सीन्स वायरल हुए थे.
फैमिली शो में इस तरह के सीन्स दिखाने जाने की आलोचना हुई थी. आखिर में एकता कपूर को माफी मांगनी पड़ी थी.
साक्षी तंवर की इमेज भी इन रोमांटिक सीन्स के बाद रातो रात बदल गई थी. पर्दे पर राम कपूर और साक्षी की जोड़ी सुपरहिट रही.
दोनों के लिपलॉक और इंटीमेट सीन्स का शो को फायदा हुआ था. टीआरपी चार्ट में साक्षी के शो ने भारी जंप मारा था.
ये भी देखें
29 साल बाद साथ नजर आएंगे अक्षय खन्ना और सनी देओल? फैंस को मिला हिंट
TV से फिल्मों में किया स्विच, गुड लुक्स भी नहीं आए काम, एक्ट्रेस बोली- उम्मीद...
उमराह करने गई मशहूर एक्ट्रेस, दर्द में चलना हुआ मुश्किल, बोली- अब मैं...
23 साल GF संग लिव-इन में रहा एक्टर, फिर गुपचुप रचाई शादी, बोला- हमारे बीच...