'सैयारा' के बाद अगली फिल्म की तैयारी में अहान पांडे, शेयर किया अपना लुक, फैंस फिदा

16 Oct 2025

Photo: Instagram @ahaanpandayy

'सैयारा' बॉय अहान पांडे इस वक्त हर किसी के फेवरेट स्टार बन चुके हैं. जिस तरह उनकी डेब्यू फिल्म ने धमाल मचाया, वो देख हर कोई उनका मुरीद हो गया है.

अहान पांडे की अगली फिल्म

Photo: Instagram @ahaanpandayy

फैंस अहान को अगले प्रोजेक्ट में जल्द से जल्द देखना चाहते हैं. खबर है कि वो अली अब्बास जफर और यश राज फिल्म्स की रोमांटिक-एक्शन फिल्म में नजर आएंगे.

Photo: Instagram @ahaanpandayy

हालांकि अभी तक फिल्म से जुड़ी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट तो नहीं हुई है. लेकिन इसी बीच अहान ने अपना फिल्म से लुक शेयर किया है, जो देखने में काफी जबरदस्त है.

Photo: Instagram @ahaanpandayy

फोटो में अहान का काफी इंटेन्स लुक दिखाई दे रहा है. उन्होंने अपने लंबे बालों को अलविदा कहकर, लवर बॉय वाली इमेज को बदला है. डेनिम जैकेट में उनका लुक काफी किलर वाइब दे रहा है.

Photo: Instagram @ahaanpandayy

अहान की फोटो पर फैंस अपना प्यार जमकर बरसा रहे हैं. वो अपने 'कृष कपूर' को ऐसा देखकर हैरान हैं और उनके नए हेयरस्टाइल की तारीफ कर रहे हैं. फैंस एक्टर को 'हैंडसम हंक' का टैग दे रहे हैं. 

Photo: Instagram @ahaanpandayy

अहान के लुक पर उनकी फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर का रिएक्शन भी देखने मिला है. वो अपनी फिल्म के एक्टर को इस तरह देखकर खुश हैं और फैंस के बीच उत्सुकता जगा रहे हैं.

Photo: Instagram @aliabbaszafar

बात करें अहान-अली अब्बास जफर की फिल्म के बारे में, तो इसमें शरवरी वाघ भी नजर आएंगी, जो इससे पहले यश राज के कई प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रह चुकी हैं. फिल्म की शूटिंग भी जल्द शुरू होने की खबर है.

Photo: Instagram @sharvari