पांडे परिवार में 'सैयारा' एक्ट्रेस की एंट्री, अहान की मां संग चैट लीक, फैन्स सरप्राइज

8 Aug 2025

PHOTO: Instagram @ahaanpandayy

'सैयारा' फिल्म का क्रेज फैन्स के सिर चढ़ कर बोल रहा है. इस फिल्म से अहान पांडे और अनीत पड्डा की किस्मत के सितारे चमक उठे हैं.

अहान की मां से क्या बोलीं अनीत?

PHOTO: Instagram @ahaanpandayy

हाल ही में अहान और अनीत को एक मॉल में स्पॉट किया गया, जहां उनकी मां डीन पांडे भी मौजूद थीं. अनीत और डीन का खास बॉन्ड भी दिखा.

PHOTO: Srceengrab

वहीं अब अहान की मां डीन संग अनीत की इंस्टाग्राम चैट लीक हो गई है. एक्ट्रेस ने  'सैयारा' एक्टर की मां को इंस्टाग्राम पर मैसेज करते हुए लिखा कि आपसे सीख रही हूं.

PHOTO: Srceengrab

वहीं अनीत को लेकर डीन का एक सोशल मीडिया पोस्ट सामने आया है, जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस को लव यू कहा.

PHOTO: Srceengrab

अनीत और डीन का बॉन्ड देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि एक्ट्रेस पांडे परिवार में रम गई हैं.

PHOTO: Srceengrab

अहान और अनीत के मोहब्बत के चर्चे भी शुरू हो गए हैं. हालांकि, सूत्रों का कहना है कि दोनों अच्छे दोस्त हैं.

PHOTO: Instagram @ahaanpandayy

अब अनीत और अहान के रिश्ते का सच क्या है ये सिर्फ वही बता सकते हैं.

PHOTO: Instagram @ahaanpandayy