'करीना आपको भाव नहीं देती...', फैन के कमेंट पर सैफ की बहन सबा ने दिया ये जवाब

17 OCT 2025

Photo: Instagram/@sabapataudi

बॉलीवुड के फेवरेट कपल करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने 16 अक्टूबर को अपनी 13वीं शादी की सालगिरह सेलिब्रेट की.

करीना-सैफ पर सबा का प्यार

Photo: Instagram/@sabapataudi

इस खुशी के मौके पर सैफ की बहन सबा अली खान पटौदी ने सोशल मीडिया पर अपने 'भाई और भाभी' के लिए एक पोस्ट लिखी. जो इस वक्त वायरल है.

Photo: Instagram/@sabapataudi

सबा ने करीना और सैफ की डेटिंग के दिनों की एक अनसीन फोटो शेयर की. इसके बाद सबा ने दोनों की हाल की दिनों की फोटो शेयर की.

Photo: Instagram/@sabapataudi

फोटो पोस्ट करते हुए सबा ने लिखा 'जब तुम दोनों डेटिंग कर रहे थे, तब मैंने जो फोटोज ली थीं, अब जो फोटोज ली हैं, उनमें समय थम सा गया लगता है. तुम दोनों में अब भी वो खास केमिस्ट्री और वाइब है. तुम दोनों एक साथ कमाल के लग रहे हो. महशाअल्लाह.'

Photo: Instagram/@sabapataudi

सबा ने आगे भाभी करीना की तारीफ की और लिखा,  'मुझे सेल्फी सिखाने से लेकर साथ में पोज देने तक... बेबो, मैं तुम्हारे सीधे-सादे रवैये की तारीफ करती हूं. तुमने इसे सच्चा रखा है. परिवार में तुम्हारा फिर से स्वागत है.'

Photo: Instagram/@sabapataudi

अंत में अपनी पोस्ट को मुबारकबाद के साथ खत्म करते हुए, सबा ने लिखा, 'एक-दूसरे को उसी तरह देखते रहो जैसे शादी की तस्वीर में प्यार से एक दूसरे को देख रहे थे. आप दोनों को प्यार और दुआएं.'

Photo: Instagram/@sabapataudi

वहीं इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'भाभी जान लिफ्ट नहीं देती आपको और ना कभी पोस्ट लाइक करती हैं. वह सब सोहा को देती हैं और आप उनकी तारीफ में कसीदे पड़ती रहती हैं.'

Photo: Instagram/@sabapataudi

इस पर सबा ने जवाब दिया, 'दूसरों को खुश करने में मुझे खुशी होती है. आप क्या करते हैं यह मायने रखता है. दूसरे क्या करते हैं यह उनकी पसंद है.'

Photo: Instagram/@sabapataudi