20 OCT 2025
Photo: Instagram @sakpataudi
पूरे देश में इस समय दिवाली की धूम है. बॉलीवुड गलियारों में भी दिवाली का जश्न धूमधाम से मनाया जा रहा है.
Photo: Instagram @therealkarismakapoor
सैफ अली खान की बहन और करीना कपूर की ननद सोहा अली खान ने दिवाली सेलिब्रेशन की फोटो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है.
Photo: Instagram @sakpataudi
सोहा के दिवाली सेलिब्रेशन की फोटो में जिस चीज ने सबसे ज्यादा फैंस का ध्यान खींचा, वो ये है कि कपूर खानदान और पटौदी परिवार एक साथ नजर आ रहा है.
Photo: Instagram @sakpataudi
जी हां, पटौदी और कपूर खानदान ने एक दूसरे संग मिलकर दिवाली का पर्व धूमधाम से सेलिब्रेट किया.
Photo: Instagram @sakpataudi
तस्वीर में देख सकते सैफ, करीना, सोहा इब्राहिम, तैमूर, जेह दिखाई दे रहे हैं. सैफ के परिवार के साथ पूरा कपूर खानदान भी है.
Photo: Instagram @sakpataudi
नीतू कपूर, आलिया भट्ट, करिश्मा, करीना के पेरेंट्स समेत परिवार के बाकी लोग भी देखे जा सकते हैं. मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान खान भी दिखाई दे रहे हैं.
Photo: Instagram @neetu54
दिवाली पर सैफ अली खान रेड कुर्ते में दिखाई दिए. वो बहन सोहा संग ट्विनिंग करते नजर आ रहे हैं. सैफ का नवाबी अंदाज देखने लायक है.
Credit: Credit name
करीना, करिश्मा, आलिया और नीतू कपूर का ट्रेडिशनल लुक भी फैंस को इंप्रेस कर रहा है. कहना पड़ेगा कपूर खानदान की महिलाओं का स्टाइल स्टेटमेंट में कोई जवाब नहीं है.
Photo: Instagram @therealkarismakapoor