6 Nov 2025
Photo: Instagram/@sahherbambba
आर्यन खान के शो 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में करिश्मा तलवार का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस सहर बाम्बा ने सुर्खियों में जगह बना ली है.
Photo: Instagram/@sahherbambba
सहर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक रोमांटिक फोटो शेयर की है, जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि उनकी जिंदगी में प्यार की एंट्री हो गई है.
Photo: Instagram/@sahherbambba
फोटो में डूबते सूरज के सामने वाइन ग्लास के साथ चीयर्स करते देखा जा सकता है. इसमें दूसरा हाथ किसका है इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने नहीं किया है.
Photo: Instagram/@sahherbambba
फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'जब आप सबसे कम उम्मीद करते हैं, तब जिंदगी आपको किसी सही में खास शख्स के साथ सरप्राइज कर देता है.'
Photo: Instagram/@sahherbambba
सोशल मीडिया ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर इस फोटो को डाल हलचल मचा दी है. ये फोटो इसलिए भी खास है, क्योंकि एक्ट्रेस अपनी प्राइवेट लाइफ को लाइमलाइट से छुपाकर रखना पसंद करती हैं.
Photo: Instagram/@sahherbambba
अब फैंस जानने के लिए उतावले हो रहे हैं कि आखिर ये मिस्ट्री मैन कौन है, जो सहर संग फोटो में दिख रहा है. देखना होगा कि इसके नाम और चेहरे का खुलासा एक्ट्रेस कब करती हैं.
Photo: Instagram/@sahherbambba
'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में सहर बाम्बा के काम को पसंद किया गया था. उनकी जोड़ी लक्ष्य संग जमी थी, जो बाद में उनके भाई निकलते हैं.
Photo: Instagram/@sahherbambba