16 DEC 2025
Photo: Instagram @sagarikaghatge
एक्ट्रेस सागरिका घाटगे मालदीव में पति जहीर खान और बेटे फतेह संग वेकेशन एंजॉय कर रही हैं. इंस्टा पर सागरिका ने फैमिली वेकेशन की तस्वीरें पोस्ट की हैं.
Photo: Instagram @sagarikaghatge
इनमें एक्ट्रेस का ग्लैमरस अवतार दिखता है. हॉलिडे पर सागरिका ने फैशन का टशन दिखाया. एक फोटो में वो पति जहीर और बेटे संग पूल में चिल कर रही हैं.
Photo: Instagram @sagarikaghatge
सागरिका ने बेटे को अपनी गोद में पकड़ा हुआ है. एक तस्वीर में वो सोफे पर लेटी हुई हैं और बेटे को खिला रही हैं. एक्ट्रेस ने नन्हे राजकुमार को पैंपर करने का कोई मौका नहीं छोड़ा.
Photo: Instagram @sagarikaghatge
मां-बेटे का बॉन्ड देखते ही बनता है. हॉलिडे की इन तस्वीरों में फतेह के दीदार भी होते हैं. सागरिका लाडले को गोद में लिए नजर आईं. कैप लगाए मुस्कुराते हुए फतेह क्यूट लगे.
Photo: Instagram @sagarikaghatge
समंदर किनारे कपल ने एंजॉय किया. एक फोटो में सागरिका पति जहीर और बेटे संग चिल कर रही हैं. फतेह को जहीर ने पकड़ा हुआ है.
Photo: Instagram @sagarikaghatge
वहीं सागरिका ब्लू मोनोकनी में नजर आईं. उनकी फिटनेस और खूबसूरती पर फैंस मर मिट रहे हैं. 1 बच्चे की मां सागरिका फिटनेस फ्रीक हैं.
Photo: Instagram @sagarikaghatge
अपनी तस्वीरों के अलावा सागरिका ने मालदीव के सीनिक व्यू और लजीज फूड की भी फोटो पोस्ट की है. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने अच्छा समय बिताया है.
Photo: Instagram @sagarikaghatge
कैप्शन में सागरिका ने लिखा- नंगे पैर चलना, देर से सुबह का होना. पेड़ों और हरियाली के बीच ये सुंदर आईलैंड है. जो शांति और स्विमिंग के लिए अच्छा है.
Photo: Instagram @sagarikaghatge
सागरिका ने बेटे को वॉटर बेबी बताया. उनका कहना है कि नेचर के बीच फैमिली संग इन पलों को उन्होंने बेहद एंजॉय किया.
Photo: Instagram @sagarikaghatge
वर्कफ्रंट पर फिल्म चक दे इंडिया से उन्हें फेम मिला. अब वो स्क्रीन पर कम नजर आती हैं. उनकी अपकमिंग मूवी ललाट है. इससे अपना लुक वो शेयर कर चुकी हैं.
Photo: Instagram @sagarikaghatge