'ये क्या तरीका है?', सबा के लाडले का चेहरा देख क्यों भड़के यूजर्स, झंडे पर उतारा गुस्सा

10 SEPT 2025

Photo: Instagram @saba_ka_jahaan

टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम की यूट्यूबर बहन सबा इब्राहिम ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं. उन्होंने अपने बच्चे की ऐसी तस्वीर शेयर की कि यूजर्स नाराज हो गए. 

सबा पर भड़के ट्रोल्स

Photo: Instagram @saba_ka_jahaan

दरअसल, सबा के बेटे हैदर से मिलने उसके दादा-दादी आए, उन्होंने उसे गोद में लेकर खूब दुलार किया. दादा-दादी से मिलकर हैदर भी खूब खिलखिलाता दिखा.

Photo: Instagram @saba_ka_jahaan

ये देख फैंस भी बेहद खुश हुए लेकिन इस दौरान बच्चे के चेहरे ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. 

Photo: Instagram @saba_ka_jahaan

हैदर के चेहरे पर इस्लामिक झंडा बनाया गया था. कई सोशल मीडिया यूजर्स इसे पाकिस्तान का झंडा समझकर सवाल उठाने लगे.

Photo: Instagram @saba_ka_jahaan

हैदर को इस तरह से तैयार करने के लिए सबा को यूजर्स ने खूब खरीखोटी सुनाई और कुछ लोगों ने इसे भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला एक्ट माना.

Photo: Instagram @saba_ka_jahaan

यूजर्स ने लिखा- तस्वीर बेहद प्यारी है लेकिन ये पाकिस्तान का झंडा लगाकर क्या दिखाना चाहते हैं आप? हम आपके फैन हैं, प्लीज ऐसा ना करें.

Photo: Instagram @saba_ka_jahaan

वहीं कई और ने लिखा- ये क्या तरीका है? भारत में रहते हो, लेकिन झंडा पाकिस्तान का लगाते हो. आप ऐसा कर भी कैसे सकते हो. 

Photo: Instagram @saba_ka_jahaan

वहीं कुछ ने लिमिट पार करते हुए सबा और उनके परिवार को गद्दार तक कह दिया. बता दें, अभी तक यूट्यूबर की ओर से इस पर कोई जवाब नहीं आया है.

Photo: Instagram @saba_ka_jahaan